13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हम साथ-साथ हैं’ का होगा टेलीविजन प्रीमियर, OTT पर दिखेगा अंजना सिंह की फिल्म

भोजपुरी फिल्म "हम साथ साथ हैं" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जल्द ही होने वाला है. साथ ही, अंजना सिंह की नई फिल्म भी OTT पर रिलीज की जाएगी. जानें, इन फिल्मों को कब और कहां देखा जा सकता है.

भोजपुरी सिनेमा की दो प्रमुख अभिनेत्रियां, अंजना सिंह और यामिनी सिंह, के बीच महामुकाबला देखने के लिए तैयार हो जाइए! भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बहुचर्चित फिल्म “हम साथ साथ हैं” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 जुलाई को भोजपुरी सिनेमा चैनल और दंगल ऐप पर होने जा रहा है. यह फिल्म अपनी पारिवारिक कहानी और मजबूत भावनात्मक जुड़ाव के कारण दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है. भोजपुरी दर्शक इस फिल्म को 13 जुलाई, शनिवार शाम छह बजे से अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे.

इसकी जानकारी वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस की प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “हम साथ साथ हैं” के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा ने दी है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म पहली बार टीवी पर प्रसारित हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का शानदार समर्थन मिला था और उन्हें उम्मीद है कि मानसून के इस सीजन में सभी अपने परिवार के साथ मिलकर इस फिल्म का आनंद लेंगे.

अंजना सिंह ने ये चीज बोली

भोजपुरी फिल्म “हम साथ साथ हैं” के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि हमारी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसकी कहानी हमारे पारिवारिक मूल्यों और एकता को खूबसूरती से दर्शाती है. इस फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा.”

यामिनी सिंह ने अंजना के बारे में बोली ये चीज

फिल्म की दूसरी अभिनेत्री यामिनी सिंह ने भी “हम साथ साथ हैं” के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर से पहले फिल्म और अपनी भूमिका की तारीफ की है. यामिनी सिंह ने कहा, “इस फिल्म में मेरी भूमिका दर्शकों के दिलों में उतरने वाली है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे.”

‘हम साथ-साथ हैं’ की स्टारकास्ट

भोजपुरी फिल्म हम साथ साथ है में गौरव झा, देव सिंह, प्रेम सिंह,अंजना सिंह, यामिनी सिंह, शालू सिंह, रंभा साहनी, माया यादव और ललित उपाध्याय लीड रोल में हैं. फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार ओम झा हैं और गीतकार भी अरबिंद तिवारी हैं.

Also Read- अंजना सिंह की नई फिल्म का पोस्टर देख रह जाएंगे दंग, एक हाथ में कुदाल, दूसरे में बेटा और पास में खड़ी है मासूम लड़की

Also Read- अंजना सिंह की क्यों टूटी शादी, पति ने रचाया दूसरी हसीना से ब्याह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें