Bhojpuri Movie: क्या रंग तय करेगा एक लड़की का वजूद? सामने आया नीतू चंद्रा की ‘करियठ्ठी’ का ट्रेलर
Bhojpuri Movie: नीतू चंद्रा की निर्मित फिल्म 'करियठ्ठी' का ट्रेलर जारी किया गया है. नितिन चंद्रा की निर्देशित यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को OTT और Waves ऐप पर दस्तक देगी.
Bhojpuri Movie: एक्ट्रेस नीतू चंद्रा की निर्मित फिल्म ‘करियठ्ठी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखने के बाद आपके भी मन में कई तरह के सवाल उठने वाले हैं, जैसे कि क्या रंग ही सबकुछ होता है, अगर रंग सफेद नहीं, तो कला का कोई महत्व नहीं. यह सवाल रंग के इर्द-गिर्द सिर्फ इसलिए घूम रहे हैं क्योंकि फिल्म की स्टोरी लाइन एक लड़की ऐसी लड़की की है, जो बचपन से ही बहुत होशियार है, लेकिन उसके काले रंग की वजह से उसे अपने खुद के परिवार से भी अपमान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर भी इस को देखना चाहते हैं तो आइए बताते हैं फिल्म की रिलीज डेट. साथ ही इसके ट्रेलर पर भी एक नजर डालते हैं.
यहां देखें ‘करियठ्ठी’ का ट्रेलर-
कैसा है ‘करियठ्ठी’ का ट्रेलर?
‘करियठ्ठी’ का ट्रेलर सामने आ गया है और लगातार दर्शकों का प्यार भी बटोर रहा है. इस भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक बच्ची के जन्म से होती है, जिसका जन्म से ही रंग दबा हुआ है. उसके पैदा होने से घर में किसी को खुशी नहीं होती है क्योंकि उनका मानना है कि एक तो वो लड़की है ऊपर से काली. बाद में उसका नाम रानी रखा जाता है, जो पढ़ाई से लेकर अन्य कला में भी काफी तेज है. इसके बाद भी उसे उसके गांव वाले ‘करियठ्ठी’ कहकर पुकारते हैं. साथ ही उसे गोर होने के उपाय भी बताताते रहते हैं. यही नहीं उसे अपने परिवार के बीच भी कई तानों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब सवाल है कि क्या कई प्रतिभाओं से तेज होने के बाद भी सिर्फ काला रंग ही उसके वजूद में रुकावट दाल रहा है. कुल मिलाकर ट्रेलर को देखकर आप इमोशनल भी हो जाएंगे. साथ ही आपको पता चलेगा कि कैसे रानी अपने वजूद के लिए लड़ती है और समाज को यह साबित करती है कि रंग से कुछ नहीं होता है.
‘करियठ्ठी’ फिल्म कब रिलीज होगी?
‘करियठ्ठी’ फिल्म को सरोज सिंह ने लिखा है. तो वहीं, इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नितिन चंद्रा ने किया है. रंगभेद को बड़ी ही खूबसूरती से पेश करने वाली फिल्म 31 जनवरी, 2025 को OTT और Waves ऐप पर दस्तक देगी.
यह भी पढ़े: Viral Video: ऐसी हो गई अक्षरा सिंह की हालत, बैटरी रिक्शा के लिए सवारी ढूंढते दिखीं