Bhojpuri Navratri Song : पवन सिंह का नया देवी गीत ‘नौ दिन नवरात्र’ की मची धूम, रिलीज होते ही VIDEO वायरल

Bhojpuri Navratri Song : शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुका है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. इस खास मौके पर हर जगह मां का भक्ति गीत सुनाई दे रहे है. ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपना नया देवी गीत 'नौ दिन नवरात्र' लॉन्च किया है. इसे पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. 'नौ दिन नवरात्र' के सॉन्ग के बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने कंपोज किया है. यूट्यूब पर ये गाना आते ही छा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 10:21 AM

#VIDEO | नौ दिन नवरात्र | #Pawan Singh | Devi Geet 2020 | #Priyanka Singh | Bhojpuri Navratri Song

Bhojpuri Navratri Song : शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुका है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. इस खास मौके पर हर जगह मां का भक्ति गीत सुनाई दे रहे है. ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपना नया देवी गीत ‘नौ दिन नवरात्र’ लॉन्च किया है. इसे पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. ‘नौ दिन नवरात्र’ के सॉन्ग के बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने कंपोज किया है. यूट्यूब पर ये गाना आते ही छा गया है.

Next Article

Exit mobile version