Bhojpuri Film : कॉमेडी, रोमांस और इमोशन से भरपूर होगी फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’

शादी-ब्याह को लेकर ढेरों पौराणिक मान्यताओं पर कटाक्ष करती फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’ की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. दीप मिश्रा व मनीषा यादव अभिनीत इस फ़िल्म में कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का ट्रायो कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

By Rajnikant Pandey | May 18, 2024 5:11 PM
an image

Bhojpuri Film : लोग शादी-ब्याह शुभ मुहूर्त देखकर ही कराते हैं, ताकि दांपत्य जीवन में कोई बाधा न आये और पति-पत्नी का जीवन खुशियों से भरा रहे. वहीं गांव-देहात में एक मान्यता यह भी है कि उल्टा पैदा लेने और शादी में उल्टा फेरा लेने वाले इंसान के कदम जहां पड़ जायें, वहां कुछ शुभ ही घटित होता है. इसी विषय को केंद्र में रखकर बन रही ‘शादी में उल्टा फेरा’ की शूटिंग इन दिनों मुंबई के मीरा भयंदर में चल रही है. दीप मिश्रा अभिनीत इस फ़िल्म में कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का ट्रायो कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. दीप मिश्रा ने इस फिल्म के लिए बहुत पहले से तैयारी कर रहे थे और अब जाकर फिल्म शूटिंग फ्लोर पर आयी है. इसमें दीप मिश्रा के साथ अभिनेत्री मनीषा यादव मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

IMG 20240518 WA0019 1
Bhojpuri film : कॉमेडी, रोमांस और इमोशन से भरपूर होगी फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’ 2

अपनी फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’ को लेकर अभिनेता दीप मिश्रा कहते हैं कि यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर होगी, जिसे हर वर्ग के दर्शक पसंद करेंगे. फिल्म के टाइटल के अनुसार, कहानी में शुभ-अशुभ के चक्कर को बड़े ही हास्य अंदाज में प्रस्तुत किया गया है, जिस पर मनीषा यादव के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी है. पुराने समय से मांगलिक शादी को लेकर चली आ रही एक धारणा को भी तोड़ने की कोशिश की गयी है. इस हास्य फिल्म के जरिये मनोरंजन अंदाज में समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश है.

Also Read : Bhojpuri Film : कांस में दिखायी जाने वाली फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के फर्स्ट लुक से हटा पर्दा

दीप फिल्म एंड डिस्ट्रीब्यूशन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘शादी में उल्टा फेरा’ के निर्माता कुलदीप कुमार मिश्रा हैं. इसके लेखक व निर्देशक लाल जी यादव हैं. गीतों के बोल लिखे हैं छोटू यादव ने, जिन्हें संगीत से सजाया है छोटे बाबा ने. फिल्म के डीओपी हैं डी के शर्मा व कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी का है. एक्शन प्रदीप खड़का का है. इसमें अन्य मुख्य कलाकारों में संजय पाण्डेय, अनूप अरोड़ा भी नजर आयेंगे.

Also Read : Bhojpuri Film : यश कुमार की 100वीं फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ की शूटिंग खत्म, तस्वीरें उड़ा रही हैं होश

Next Article

Exit mobile version