Bhojpuri New Song: भाभी को रोता देख खेसारी लाल हुए परेशान, ‘मारs तीया लाइन’ सॉन्ग हो रहा वायरल, VIDEO
खेसारी लाल यादव का नया 'मारS तिया लाइन' रिलीज कर दिया गया है. सॉन्ग पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं. सॉन्ग में खेसारी के साथ प्रिया रघुवंशी स्क्रीन शेयर कर रही है.
Bhojpuri New Song: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम ‘मारS तिया लाइन’ है. सॉन्ग में खेसारी लाल के साथ प्रिया रघुवंशी नजर आ रही है. रिलीज के साथ ही इस गाने पर 667,747 व्यूज आ गए है और ये व्यूज बढ़ ही रहे हैं. सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
खेसारी लाल यादव का नया ‘मारS तिया लाइन’ हो रहा वायरल
भोजपुरी गाना ‘मारS तिया लाइन’ को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने रिलीज किया है. इस सॉन्ग को खेसरी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. वीडियो में खेसारी अपनी भाभी से पूछते हैं कि वह किस बात को लेकर परेशान है. इसपर उनकी भाभी बनी प्रिया रघुवंशी कहती है उनके पति पर कोई लड़की लाइन नमार रही है. इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और संगीत निर्देशक आर्य शर्मा है. प्रेम शर्मा और राधिका प्रसाद इस सॉन्ग की कोरियोग्राफर है.
यूजर्स बोले- 100 मिलियन पक्का
‘मारS तिया लाइन’ गाने पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 100 मिलियन पक्का बा विनोद. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये भी गाना वायरल है 100M+ व्यूज जाएगा. एक यूजर ने लिखा, भोजपुरी इंडस्ट्री के बेताज बादशाह खेसारी भैया. एक यूजर ने लिखा, गाना सुपरहिट है भैया जी. बता दें कि पिछली बार खेसारी लाल का गाना ‘चुम्मा चुम्मा’ रिलीज हुआ था, जिसमें आकांक्षा पुरी थी. इस गाने पर खूब सारे व्यूज आए थे और सॉन्ग को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने काफी पसंद किया था.