10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : स्नेहा उपाध्याय का नया गाना ‘पिया मीठी मीठी बोले बतिया…’ बना रहा दीवाना

भोजपुरी गायिका स्नेहा उपाध्याय जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही सुरीली उनकी आवाज है. अपनी आवाज व दिलकश अंदाज से वे युवा दिलों पर राज कर रही हैं. इन दिनों उनका एक नया गाना खूब वायरल हो रहा है - ‘पिया मीठी मीठी बोले बतिया…’

Bhojpuri Song : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में ‘हैलो गर्ल’ फेम गायिका स्नेहा उपाध्याय इन दिनों अपने एक गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका यह नया गाना है- ‘पिया मीठी मीठी बोले बतिया…’ यह गाना कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब चैनल टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में जितनी सुरीली आवाज स्नेहा ने दी है, उतनी ही दिलकश अदाएं भी इस वीडियो में उनकी देखी जा सकती है. इसमें उन्होंने पिंक कलर की प्यारी-सी साड़ी पहनी है.
इस गाने पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. रिलीज से अब तक करीब 9.6 लाख लोग इसे देख चुके हैं. साथ ही लोग जमकर रील्स भी बना रहे हैं.
गाना के टाइटल्स के अनुसार यह बेहद मीठा गीत लग रहा है, जिसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
एक फैन ने कहा कि ‘‘भोजपुरी संस्कृति को इतनी खूबसूरती से प्रदर्शित करने के लिए रचनाकारों को सलाम!’’ एक और फैन ने कहा कि ‘‘इस गाने की बात ही कुछ और है, ये दिल को छू जाती है… इसे सुनकर दिल को सुकून मिलता है…’’
जरा आप भी एक बार यह गीत देखिए –

स्नेहा उपाध्याय का नया गाना ‘पिया मीठी मीठी बोले बतिया…’

बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में स्नेहा के साथ सन्नी बाबा नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन लग रही है. इस खूबसूरत गीत को मुकेश मिश्रा ने लिखा है और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्शन हैं, वीडियो गोल्डी जायसवाल का है.

Also Read : Bhojpuri Song : कल्लू व खुशी कक्कड़ की आवाज में नया गाना ‘झगड़ा करेला’ हुआ रिलीज

वैसे जी म्यूजिक भोजपुरी पर आया उनका नया गाना ‘दगाबाज बलमा’ भी खूब पसंद किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, स्नेहा बेहद चुनिंदा गीत ही गाती हैं. भोजपुरी के अलावा अक्सर वे 90 के दशक के रोमांटिक बॉलीवुड गानों को भी अपने आवाज से सजाती हैं.

स्नेहा उपाध्याय इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अपने सिजलिंग मूव्स से सबका होश उड़ाती रहती हैं. उन्होंने साल 2019 में फिल्म ‘दिलवर’ से शुरुआत की थी. वे बिहार के समस्तीपुर से हैं. उन्हें गायिकी में बड़ी पहचान मिली जब वे रितेश पांडे का सुपरहिट गाना ‘हैलो कौन’ गाकर सुर्खियों में आयी थीं. अपने गाने के लिए वे ग्रीन सिनेमा यूट्यूब् क्वीन सहित कई अवार्ड पा चुकी हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘घर की मालकिन’ बनने के लिए अंजना सिंह और शुभी शर्मा में दिखेगी टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें