21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात से परेशान हुई मां गौरा तो भोले बाबा ने ऐसे मनाया, पवन सिंह का नया भक्ति गीत हुआ रिलीज

पवन सिंह ने अपना नया बम-बम एलबम सॉन्ग रिलीज किया है, जिसका नाम है गऊरा हो हमार. इस गाने को माँ अम्मा भक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है. गाना बहुत प्यारा है क्योंकि गाने में मां गौरा अपनी परेशानियां बाबा भोलेनाथ से कह रही हैं.

सावन का महीना शुरू हो चुका है और जल्द ही सावन का दूसरा सोमवार भी आने वाला है. इस पवित्र महीने में लोग बाबा भोलेनाथ को खुश करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं. सावन के दौरान बाबा को समर्पित कई भक्ति गाने भी रिलीज होते हैं जो खूब सुर्खियाँ बटोरते हैं. भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने इस सावन में एक और भक्ति भरा गाना लॉन्च किया है, जिसमें मां गौरा और बाबा भोलेनाथ की नोकझोंक को पेश किया गया है. आइए जानते हैं कि इस गाने का नाम क्या है और इसमें खास क्या है.

गाने के बारे में

पवन सिंह ने अपना नया बम-बम एलबम सॉन्ग रिलीज किया है, जिसका नाम है गऊरा हो हमार. इस गाने को माँ अम्मा भक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है. गाना बहुत प्यारा है क्योंकि गाने में मां गौरा अपनी परेशानियां बाबा भोलेनाथ से कह रही हैं और बाबा उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. मां गौरा कहती है कि जब भी बारिश होती है,जब कैलाश पर रहना मुश्किल हो जाता है, इसलिए वो अपने मायके जा रही है लेकिन बाबा कहते हैं कि वो उनकी नजरों से दूर ना जाए, वो उनके लिए यहां महल भी बनवा देंगे.

हिट है ये भक्ति गीत

ये गाना कल रिलीज हुआ है और गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक गाने को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. जबकि गाने के लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. वैसे भी जो गाना पवन सिंह गाते हैं,वो सुपर हिट हो जाते हैं. पवन सिंह मतलब भोजपुरी में हिट की गारंटी. हफ्ते भर पहले ही सिंगर ने एक और भक्ति गीत जागी ए बाबा भी रिलीज किया था,जिसमें भी शिल्पी राज ने साथ दिया था.

Also Read- पवन सिंह भोलेनाथ बनकर चले चांदनी सिंह को मनाने, यूट्यूब पर आए 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Also Read- आज भी ये सावन के गीत होते हैं काफी ट्रेंड, आप भी सुनें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें