24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन सिंह के ‘हम रंगदारी में’ गाने के पोस्टर ने फैंस को किया क्रेजी, राउडी लुक में दिखे एक्टर

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के लाइफ स्टाइल पर आधारित फिल्म 'पावर स्टार' का जल्द ही नया सांग 'हम रंगदारी में' टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. गाने को लेकर सोशल मीडिया में कमिंग सून के पोस्टर भी जारी किये जा चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की आधारित फिल्म ‘पावर स्टार’ का नया सांग ‘हम रंगदारी में’ जल्द ही टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा. सोशल मीडिया पर इस सांग के पोस्टर भी जारी किए गए हैं.

‘हम रंगदारी में’ के रिलीज़ पोस्टर में पवन सिंह एक पूरे रंगदारी वाले लुक में दिख रहे हैं, जिसे देखते ही उनका टशन देखने वालों को मजबूर कर रहा है. उनके इस हैंडसम लुक के साथ दो पिस्तौल लिए जा रहे हैं, जिससे यह लग रहा है कि गाना एक पूरी राउडी और धमाकेदार अनुभव को प्रस्तुत करेगा.

हिट जोड़ी दिखेगी साथ

‘हम रंगदारी में’ गाने के बोल से पता चलता है कि यह गाना किस थीम पर आधारित है. इस गाने को सिंगर और एक्टर पवन सिंह और खुशी कक्कर ने साथ मिलकर गाया है. फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह और मधु शर्मा की हिट जोड़ी नजर आने वाली है। इस फिल्म में और भी कई अभिनेत्रियां जलवा बिखेरेंगी. पवन सिंह के गाने के रिलीज़ से पहले कमिंग सून के आउट पोस्टर से उनके फैंस बहुत उत्साहित हैं. इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं। इस फिल्म के निर्माता मधु शर्मा-समीर आफताब हैं और इसका निर्देशक फिरोज खान है. फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं.

स्टार कास्ट और क्रू

मैड्ज मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफ़ताब हैं. इस फिल्म का निर्देशन फिरोज खान ने किया है. फिल्म में पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस नजर आएंगे. इसके अलावा युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नज़र आएंगे. फिल्म में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, आस्था सिंह भी विशेष उपस्थिति में होंगी. फिल्म के डीओपी का काम वासु ने किया है. इसका कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखी है.

Also Read- धूम मचा रहा पवन सिंह का नया गाना ‘दातों से ओढ़नी दबा के’, रिलीज के बाद लाखों मिले व्यूज

Also Read- पवन सिंह के एक गाने ने निधि झा को बनाया था सुपरस्टार, शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी पागल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें