Loading election data...

Bhojpuri Sawan Song: यूट्यूब पर धूम मचा रहा पवन सिंह का गाना ‘महादेव का दीवाना, मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

Bhojpuri sawan song, Pawan Singh, song mahadev ka deewana: सावन का महीना चल रहा है. शिव भक्त भोले बाबा की भक्ति में रमे हुए है. वहीं, सावन (Sawan 2020) के मौके पर भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) लोगों को खूब भाता है. इस बीच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का भोजपुरी बोलबम गीत 'महादेव का दीवाना' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. अब तक इस गाने को व्यूज मिल चुके है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 11:55 AM
an image

Bhojpuri sawan song, Pawan Singh, song mahadev ka deewana: सावन का महीना चल रहा है. शिव भक्त भोले बाबा की भक्ति में रमे हुए है. वहीं, सावन (Sawan 2020) के मौके पर भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) लोगों को खूब भाता है. इस बीच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का भोजपुरी बोलबम गीत ‘महादेव का दीवाना’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. अब तक इस गाने को 19,091,990 व्यूज मिल चुके है.

भोजपुरी बोलबम गीत ‘महादेव का दीवाना’ में पवन सिंह के साथ अनीषा पांडे नजर आ रही हैं. गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं, गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और संगीत श्याम सुंदर ने दिया है.

इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह का भोजपुरी गीत ‘गउरा हो हंसि दS ना’ भी लोगों को खूब पसन्द आया था. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह ने एक्ट किया है. गाने में शिव अपनी पत्नी पार्वती को कैलाश छोड़कर ना जाने के लिए मना रहे हैं.

Also Read: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह का गाना ‘कॉल करें क्या’ 100 मिलियन क्लब में शामिल, धूम मचाता ये VIDEO देखें

वहीं, सावन के पहले सोमवारी पर भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर खेसारीलाल यादव ने अपना नया सॉन्ग ‘खेलिहे बाबा PUBG’ से रिलीज किया था. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल खेसारीलाल म्‍यूजिक वर्ल्‍ड पर रिलीज किया है. अब तक इस गाने को 564,047 व्यूज मिल चुके है और तेजी से इसके व्यूज बढ़ते जा रहे है.

इस गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा था कि बाबा भोलेनाथ में हमारी अटूट श्रद्धा है. यही वजह है कि हर साल सावन में हम बाबा के श्रीचरणों में मां सरस्‍वती की कृपा से कुछ गीत – संगीत अर्पित करते हैं. कोरोना काल में ये मेरा पहला गाना है. लोगों को ये खूब पसंद आये. आगे भी हम बाबा को लेकर गाना गाते रहेंगे. साथ ही बाबा भोलेनाथ से कामना करते हैं कि वे जल्‍द से जल्‍द मानव जाति का कल्‍याण करें और कोरोना वायरस को जड़ से समाप्‍त कर दें.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version