Arvind Akela Kallu Birthday: बिहार के इस सिंगर को कहा जाता है भोजपुरी का ‘जस्टिन बीबर’, काफी काम उम्र में मचाया था इस गाने से तहलका

कल्लू ने बहुत कम उम्र में ही गाना करना शुरू कर दिया था. सिर्फ 8 साल की उम्र में उन्होंने 'चोलिया के हुक राजाजी' गाकर तहलका मचा दिया था. उस समय यह गाना इतना हिट हुआ कि गांव के हर ऑर्केस्ट्रा में इसे बजाया जाता है.

By Pallavi Pandey | July 26, 2024 7:00 AM

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला ‘कल्लू’ आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म बिहार के बक्सर जिले में हुआ था. कल्लू को उनकी सुरीली आवाज और दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. फैन फॉलोइंग के मामले में भी वह किसी दूसरे स्टार से पीछे नहीं हैं. उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है जिन्हें अपने फेवरेट स्टार की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. उनके स्टारडम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कल्लू का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है.

इस गाने से मचाया धमाल

कल्लू ने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. महज 8 साल की उम्र में उन्होंने ‘चोलिया के हुक राजाजी’ गाकर तहलका मचा दिया था. उस समय उनका यह गाना इतना हिट हुआ कि गांव के हर ऑर्केस्ट्रा में इसे बजाया जाता है. इस गाने के बाद से कल्लू इतना फेमस हो गए कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने ‘चली समियाना में आज गोली’, ‘गवनवां कहिया ले जईबा ना’, मुर्गा बेचैन बाटे, साइकिल में साइकिल लडावेली, सकेत होता राजा जी जैसे गाने गाए.

एक्टिंग भी है कमाल की

अच्छा सिंगर होने के साथ कल्लू अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं. अब तक वह कई भोजपुरी फिल्म में काम कर चुके हैं. साल 2016 में उन्होंने फिल्म ‘दिलदार सजना’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वह भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को अपना गुरु मानते हैं. बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बड़े गायक और एक्टर में से एक हैं. उनकी गाए गाने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी फेमस हैं.

Also Read- Bhojpuri Song : कल्लू ने ये क्या किया! करेंसी लुटायी, पिस्टल लहराया, जरा देखिए वायरल वीडियो

Also Read- Bhojpuri Songs: अरविंद अकेला कल्लू ने माही श्रीवास्तव का खेत में निकाला पसीना, वीडियो देख फैंस बोले…

Next Article

Exit mobile version