Bhojpuri Song: तोषी द्विवेदी की लाल बिंदी पर फिदा हुए रितेश पांडेय, बोले ‘लुलिया रे तोरी ललकी टीकुलिया’

Bhojpuri Song: रितेश पांडेय का नया भोजपुरी गाना 'लुलिया रे' आज रिलीज हो गया है. गाने में वह तोशी द्विवेदी के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आए हैं. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि संगीत आशिष वर्मा ने दिया है.

By Sheetal Choubey | December 10, 2024 2:09 PM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय एक बार फिर दर्शकों का दिल जितने के लिए तैयार हैं. आज 10 दिसंबर, 2024 को उनका नया गाना ‘लुलिया रे’ रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है. गाने को यूट्यूब चैनल रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसमें रितेश पांडेय तोशी द्विवेदी की लाल बिंदी पर फिदा होते हुए नजर आए हैं. अब दोनों की यह खूबसूरत जोड़ी यूट्यूब पर लगातार व्यूज बटोर रही है.

गाने के बारे में और जानने से पहले यहां सुनें गाना-

Luliya Re Song

रितेश पांडेय का लुलिया रे गाना रिलीज

रितेश पांडेय के नए गाने ‘लुलिया रे’ में वह तोशी द्विवेदी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना देसीपन और आधुनिक संगीत का एक खूबसूरत मेल है. गाने को रितेश पांडेय और वर्षा तिवारी ने अपनी आवाज दी है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगी. इस गाने में तोशी द्विवेदी रितेश पांडेय से पूछती हैं कि आखिर क्यों वह उन्हें एक टक देखते रह जाते हैं. इसपर रितेश पांडेय इस खूबसूरत गाने के जरिए उन्हें समझाते हुए कहते हैं, ‘लुलिया रे तोरी ललकी टीकुलिया’. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि संगीत आशिष वर्मा ने दिया है. वहीं, निर्देशन की कमान राहुल सिंह ने संभाली है.

रितेश पांडेय ने किया आभार व्यक्त

रितेश पांडेय ने इस गाने के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए दिल से आभार. ऐसे ही हमारे गानों को प्यार देते रहें. लुलिया रे मेरे दिल के बहुत करीब है. इस गाने में मैंने अपने फैंस के लिए देसीपन और आधुनिकता का एक खास मिश्रण पेश करने की कोशिश की है. मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं. मैं अपने फैंस का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ, जो हर बार मेरे काम को सराहते हैं और मेरे गानों को इतना सफल बनाते हैं. उन्होंने आगे कहा, “भोजपुरी संगीत में नई ऊर्जा और नए प्रयोग लाने का यह हमारा प्रयास है. मुझे उम्मीद है कि यह गाना न केवल एंटरटेन करेगा, बल्कि भोजपुरी संगीत को नई ऊंचाइयों पर भी ले जाएगा.”

Also Read: Look Back 2024: पवन सिंह के नाम रहा ये साल, अक्षरा संग अफेयर से लेकर ज्योति से तलाक पर खूब मचा बवाल

Exit mobile version