Bhojpuri Song: सर्दी में भी बारिश में भींगती दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस, लोगों ने कहा- बड़े बेरहम है आपके ‘बेदर्दी बालम’
नीलम गिरी और पृथ्वी तिवारी का गाना बेदर्दी बालम भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचा रहा है. शिल्पी राज की आवाज और उनकी जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपर हॉट अभिनेत्री नीलम गिरी ने अपने नए गाने बेदर्दी बालम में अपने ग्लैमरस अंदाज से सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा दी है. शिल्पी राज की आवाज और पृथ्वी तिवारी के दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह गाना 2024 का ब्लॉकबस्टर बन चुका है. गाने में नीलम और पृथ्वी की जोड़ी ने ऐसी कैमिस्ट्री दिखाई है, जो दर्शकों को स्क्रीन से हटने नहीं दे रही है.
नीलम और पृथ्वी की धमाकेदार कैमिस्ट्री
बेदर्दी बालम में नीलम गिरी के डांस मूव्स और अदाओं ने हर किसी को दीवाना बना दिया है. वहीं, पृथ्वी तिवारी ने भी अपने दमदार एक्टिंग से गाने को और भी खास बना दिया है. दोनों की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को बांधने में पूरी तरह से सफल रही है.
शिल्पी राज की आवाज ने गाने में भरी जान
गाने को अपनी सुरीली आवाज देने वाली शिल्पी राज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी गायकी में जादू है. उनके गाने का हर एक शब्द सीधे दिल में उतरता है, और सोनू मिश्रा के बोल गाने को और भी खास बना देते हैं.
गाने की मेकिंग में छुपा मेहनत का राज
बेदर्दी बालम को आर्य शर्मा ने अपने दिलकश संगीत से सजाया है. गाने के डीओपी मुकेश, एडिटर सोम और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा ने इसे विजुअली शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टेकमी के लेबल तले बना यह गाना प्रोड्यूसर सोमित जीना की मेहनत और विजन को दर्शाता है.
नीलम गिरी और पृथ्वी तिवारी की प्रतिक्रिया
नीलम गिरी ने गाने पर खुशी जताते हुए कहा, “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हमारा काम पसंद आएगा.” वहीं पृथ्वी तिवारी ने कहा, “शिल्पी राज के साथ काम करना शानदार अनुभव था, और इस गाने को दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा.”