Bhojpuri Song: पवन सिंह के सामने इस हसीना ने रखी ये डिमांड, ट्रेंड कर रहा ‘आहो राजा’ गाना, VIDEO देख आप जान जाएंगे

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया गाना ‘आहो राजा’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सॉन्ग में पवन काफी स्मार्ट लग रहे हैं. अगर आपने गाना का वीडियो नहीं देखा तो यहां देखिए.

By Divya Keshri | November 30, 2024 1:13 PM

New Bhojpuri Song Aaho Raja: पावर स्टार पवन सिंह के गाने सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं. पवन सिंह का नया गाना ‘आहो राजा’ रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. सॉन्ग को वेब म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. अबतक गाने पर 2,875,505 व्यूज आ गए है और ये बढ़ ही रहा है. सॉन्ग में पवन के साथ दर्शन बनिक है. दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री देखने लायक है.

गाना ‘आहो राजा’ पर यूजर्स दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

पवन सिंह का नया गाना ‘आहो राजा’ पर दर्शकों के खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘एकदम नया म्यूजिक टेस्ट भोजपुरी में. बीट बिल्कुल गजब बना है.’ एक यूजर ने लिखा, पावर स्टार आवाज+प्रियांशु सिंह संगीत+प्रिंस भैया गीत= ट्रेंडिंग 1 पार तो आना ही था. एक यूजर ने लिखा, ये असली भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वालिटी है. एक यूजर ने लिखा, इसी प्रकार का गाना हमारे भोजपुरी भाषा की गरिमा को बरकरार रख सकता है. एक यूजर ने लिखा, बिहारी बाबू का गाना जबरदस्त है. कई यूजर्स कमेंट बॉक्स में पवन सिंह की तारीफ कर रहे हैं.

पवन सिंह ने गाने को लेकर कही ये बात

सॉन्ग “आहो राजा” के बोल को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पवन सिंह ने बताया कि सॉन्ग को तैयार करने में उनकी टीम ने काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि ये ऐसा सॉन्ग है, जो डांस फ्लोर पर धूम मचा देगा. पावर स्टार ने कहा कि इसके बीट्स एनर्जी से आपको भर देंगे और झूमने पर मजबूर कर देंगे. सिंगर ने बताया सॉन्ग को मॉर्डन टच दिया गया है, जो दर्शकों को पसंद आएगा और उन्हें एक अलग अनुभव देगा.

Also Read- Pawan Singh की टीम में कौन-कौन है, फ्लैट में कौन कौन रहता उनके साथ

Also Read- Pawan Singh: जब चलती गाड़ी से कूद गए थे पवन सिंह, पिस्टल देख हुआ था बुरा हाल, बोले- मेरे साथ कुछ गलत…

Next Article

Exit mobile version