Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने हाल ही में पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची और सिंगर राजा हसन के साथ ‘फरारी’ तैयार किया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जमकर ठुमके लगते हुए नजर आईं. अब एक्ट्रेस और गायक ने होली से पहले अपना नया गाना रिलीज किया है, जिसका टाइटल ‘रंग पिया डाली’ है. इस गाने में एक्ट्रेस सफेद सलवार-कुर्ती में कहर बरपाते हुए नजर आई हैं. ऐसे में अगर आपने अब तक यह गाना नहीं सुना है, तो आइए आपको बताते हैं कि इस गाने में क्या कुछ खास है.
यहां देखें गाने का वीडियो-
होली के रंग में डूबीं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह का होली स्पेशल गाना ‘पिया रंग डाली’ आज 11 फरवरी, 2025 को रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के बोल हैं- जौन कलर के लगैनी होंठलाली, ओही कलर के पिया रंग डाली’. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस सफेद कुर्ती-सलवार और मलमल दुपट्टा पहने रंगो के साथ खलते हुए और होली के रंग में डूबे हुए दिखाई दे रही हैं. उनके साथ इस गाने के वीडियो में अंशुमन सिंह हैं. दर्शकों को अक्षरा और अंशुमन की जुगलबंदी और इनका होली रोमांस काफी पसंद आ रहा है. अक्षरा सिंह के इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी की यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे अक्षरा सिंह ने गाया है. वहीं, गाने के बोल गौतम राय ने लिखे हैं. जबकि, म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है.
अक्षरा सिंह का वर्क फ्रंट
अक्षरा सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह जल्द ही दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्म ‘चार फेरे सात वचन’ में नजर आएंगी.