दिनेश लाल निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के बीच कोई कनेक्शन है? ऑनस्क्रीन सुपरहिट जोड़ी के फैंस खोज रहे जवाब

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) मंगलवार (2 February) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ की जोड़ी को सुपरहिट माना जाता है. दोनों की सुपरहिट जोड़ी के रिलेशनशिप में होने की बात भी कही जाती है. लेकिन, सच क्या है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 5:43 PM

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) मंगलवार (2 February) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. निरहुआ के जन्मदिन पर भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कलाकारों ने भी उन्हें ढेर सारी बधाईयां दी हैं. सिंगर से सिल्वर स्क्रीन के बेताज बनने वाले दिनेश लाल निरहुआ की जिंदगी काफी मुश्किल दौर से गुजर चुकी है. अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत निरहुआ ने भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार का खिताब हासिल किया है. आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ की जोड़ी को सुपरहिट माना जाता है. दोनों की सुपरहिट जोड़ी के रिलेशनशिप में होने की बात भी कही जाती है. लेकिन, सच क्या है? क्या सच में दोनों फेमस एक्टर रिलेशनशिप में हैं?

Also Read: भोजपुरी फिल्मों के बेताज बादशाह निरहुआ, कभी झोपड़ीपट्टी में गुजरी जिंदगी, आज सुपरस्टार वाली लाइफ स्टाइल
शादीशुदा निरहुआ का आम्रपाली कनेक्शन

सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ की जिंदगी की शुरुआत मुश्किलों भरी रही. आज उनके पास दौलत-शोहरत सबकुछ है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे का नाम अक्सर जुड़ता है. दोनों की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात भी कही जाती है. दोनों के अफेयर और लिव-इन में होने की खबरें उड़ती रहती हैं. इन वायरल खबरों की सच्चाई क्या है? इस पर दोनों ने सीधे कुछ नहीं कहा है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अक्सर साथ देखे जाते हैं. दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती हैं.


आम्रपाली की पोस्ट और निरहुआ का जवाब

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने एक्टर दिनेश लाल निरहुआ के जन्मदिन पर एक खास वीडियो सॉन्ग इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. पोस्ट में आम्रपाली दुबे ने बर्थडे की बधाई देते हुए निरहुआ के लिए लिखा- जन्मदिन की बधाई मेरे सबकुछ. आम्रपाली दुबे के पोस्ट के जवाब में निरहुआ ने थैंक्स मेरे शोना लिखा. दिनेश लाल निरहुआ के जवाब पर यूजर्स ने खूब कमेंट्स किए. कई दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल भी करते दिखे.

Also Read: VIDEO: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच बढ़ी ‘टेंशन’, सुपरस्टार की बातों से ब्यूटी क्वीन के दिल में लगी ‘आग’
साल 2000 में निरहुआ की मंशा से शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की देखें तो निरहुआ की शादी साल 2000 में मंशा से हुई थी. निरहुआ के दो बेटे आदित्य और अमित भी हैं. उनके बच्चे मां के साथ मुंबई में ही रहते हैं. निरहुआ की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. उनकी पत्नी मंशा सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी पार्टियों से दूर रहती हैं. उनके बारे में भी लोगों को कुछ खास नहीं पता है. निरहुआ भी उनके बारे में बातें करते नहीं दिखते हैं. दूसरी तरफ फैंस निरहुआ और आम्रपाली दुबे के रिश्ते को लेकर तमाम तरह के कयास लगाते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version