khesari lal yadav sapna choudhary video : सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) के लाखों चाहनेवाले हैं. वह भोजपुरी सिनेमा का एक जाना माना नाम है और फैंस उनकी फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (sapna choudhary) के साथ नजर आ रहे हैं. डासिंग क्वीन सपना चौधरी भी किसी के पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनका डांस परफॉरमेंस को देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं.
यह वीडियो पुराना है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी बिहार के एक कार्यक्रम में साथ में मंच साझा करते नजर आ रहे हैं. इस मंच पर सपना चौधरी ने खुद को खेसारी लाल यादव का फैन बताया था. खेसारी, सपना को अपने बिहार की जनता से रूबरू करवा रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने अपने जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, यह हमारे बिहार की जनता ही है जिन्होंने एक लिट्टी चोखा बेचने वाले को अपने दिल की धड़कन बना दिया. इसके बाद वह सपना चौधरी ने माइक लेते हुए कहा कि, मैं खुद भी खेसारी की बहुत बड़ी हूं और लोगों को इतना प्यार देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. दोनों की बात सुनकर फैंस उनका समर्थन करते हुए जोर से चिल्लाते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=AWSwOrBb4Po&feature=emb_logo
लेकिन खेसारी लाल यादव यहीं नहीं रूकते. वह सपना चौधरी से मजाकिया लहजे में कहते हैं कि, सपना जी अगर आप राधा है तो हम भी कृष्ण से कम नहीं हैं. सपना चौधरी भी उन्हीं के अंदाज में तपाक से कहती हैं, अब बस इतना काफी है फ्लर्ट मत किजिये, क्योंकि यहां फ्लर्ट करने का कोई फायदा नहीं होनेवाला है.
खेसारी लाल भोजपुरी सिने जगत के ऐसे सितारे हैं जो दर्शकों के दिलों में राज करते हैं और उनका फिल्म में होना फिल्म हिट होने की गारंटी है. वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है. उनके दमदार अभिनय और संगीत को दर्शक खासा पसंद करते हैं. खेसारी लाल ने खुद को इस मुकाम तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
खेसारी लाल ने फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्मों में इंट्री की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्म सिल्वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्हें ढेरों फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Posted By : Budhmani Minj