Tandav पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नाराजगी, सुपरस्टार पवन सिंह की Web Series मेकर्स को खास हिदायत
Amazon Prime Video पर रिलीज सैफ अली खान, जीशान अयूब स्टारर वेब सीरीज ‘तांडव’ पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने वेब सीरीज पर जारी हंगामे के बीच बड़ा बयान दे डाला है.
Amazon Prime Video पर रिलीज सैफ अली खान, जीशान अयूब स्टारर वेब सीरीज ‘तांडव’ पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. अब, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने तांडव के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने वेब सीरीज पर जारी हंगामे के बीच बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने हिंदू देवताओं पर टिप्पणी को गैर जरूरी बताते हुए ऐसे डायलॉग से बचने की सलाह दी है.
Also Read: पवन सिंह नहीं सुधरने वाले ! अब ‘पत्नी’ चली गई मायके तो दोस्तों को देने लगे पार्टी, सच क्या है?
देवताओं से जुड़ी अभद्र टिप्पणी गलत: पवन सिंह
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वेब सीरीज ‘तांडव’ पर जारी विवाद को लेकर अपनी बातें रखी. भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा कि ‘वेब सीरीज में हिंदू देवताओं से जुड़ी अभद्र टिप्पणी और फिल्मांकन बेहद गलत है. भगवान शिव और श्रीराम पर टिप्पणी की जितनी निंदा हो वो कम है. फिल्म और एक्टर समाज का आइना होते हैं. हमलोग समाज को संदेश देने का काम करते हैं.’
Also Read: नई फिल्म ‘साइको सईयां’ से धमाल मचाने को बेकरार पवन सिंह, डिंपल के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस का तड़का
रिलीज के साथ वेब सीरीज ‘तांडव’ पर विवाद
Amazon Prime Video पर अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज के साथ विवादों में आ गई है. वेब सीरीज में सैफ अली खान, जीशान अयूब, डिंपल कपाड़िया मेन लीड में हैं. वेब सीरीज के कई डायलॉग्स पर हंगामा मचा है मामला कोर्ट तक पहुंचा. इसी बीच वेब सीरीज के मेकर्स ने माफी मांगी. इसके बावजूद विवाद जारी है. अब, सुपरस्टार पवन सिंह ने मेकर्स को बड़ी सलाह दी है.
Posted : Abhishek.