भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के लिए शुक्रवार को सबसे बड़ी खबर सामने आई. भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan) का ऑडियो-वीडियो सेटेलाइट राइट 1.51 करोड़ में बिका है. फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी हैं. गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और पवन सिंह (Pawan Singh) फिल्म में लीड रोल में हैं. कोरोना संकट से उबरने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए यह खबर किसी गिफ्ट के जैसी है. वर्ल्ड वाइड रिकॉडर्स के रत्नाकर कुमार ने फिल्म का सेटेलाइट राइट खरीदा है.
Also Read: छोटे पर्दे पर रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ दिखेंगी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी, TV शो का प्रोमो रिलीज
फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका निभाने वाले रवि किशन ने प्रभात खबर से एक्सक्लूसिव बात करते हुए अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए. रवि किशन के मुताबिक आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक दिन है. किसी भोजपुरी फिल्म का ऑडियो-वीडियो सेटेलाइट राइट 1.51 करोड़ में बिकना बेहद बड़ी बात है. कोरोना संकट में बाजार की हालत बेहद खराब बताई जा रही है. लेकिन, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने सारी आशंकाओं को गलत साबित किया है. सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपकमिंग फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और रत्नाकर कुमार को भी धन्यवाद दिया है.
1.51 करोड़ में बिका रवि किशन और पवन सिंह की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का ऑडियो-वीडियो सेटेलाइट राइट…@ravikishann #PawanSingh #BhojpuriMovie pic.twitter.com/XM0E6w2CnH
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 12, 2021
प्रभात खबर से एक्सक्लूसिव बातचीत में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने अपनी जर्नी के बारे में भी बातें की. रवि किशन का कहना है कि उन्होंने सिनेमा, सड़क और संसद तक जनता के मुद्दे उठाए हैं. यही कारण है कि भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक उनको रियल स्टार के खिताब से नवाजा गया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी उन्होंने ड्रग्स से जुड़ा मुद्दा संसद में उठाया. रवि किशन के मुताबिक उन्हें जनता की बदौलत सब कुछ हासिल किया है. लिहाजा जनता की बातों को हमेशा तवज्जो दी जाएगी. उनका कहना है कि अभी बेस्ट देना बाकी है. अभी बहुत कुछ करना बाकी है.
Also Read: पवन सिंह के फेवरेट एक्टर रवि किशन, सिंगर और ब्यूटी क्वीन अक्षरा सिंह पर क्या बोले सुपर स्टार?
भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चल रही है. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह मेन लीड में हैं. यह इलाका रवि किशन का होम टाउन भी है. लिहाजा, शूटिंग देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. खुद रवि किशन इंस्टाग्राम पर फिल्म की लोकेशन्स से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. भोजपुरी सिनेमा में रवि किशन ने हर तरह के किरदार से अपनी अहमियत साबित की है. यहां तक कि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में उन्होंने क्लास एक्टिंग की है.