खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ये जोड़ी पर फैन्स हो गए फिदा, 157 M से ज्यादा व्यूज

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का यह भोजपुरी गाना पिछले साल यानी 2022 में रिलीज हुआ था. इस गाने को साल भर में ही 157 M से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

By Pallavi Pandey | July 10, 2024 7:53 AM

आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी निरहुआ के साथ बहुत पसंद की जाती है. उनके फैंस इस जोड़ी के गानों को बहुत पसंद करते हैं और उनके वीडियो भी बहुत बार देखते हैं. खेसारी लाल यादव के साथ भी आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है, जिसे उनके भोजपुरी फैंस अच्छी तरह से पसंद करते हैं.

इस गाने में आम्रपाली दुबे ने गजब का डांस किया है. यह गाना एक शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. अभिनेत्री ने अकेले ही अपने शानदार डांस के दम पर फैन्स को स्क्रीन से बांधे रखा है. संगीतकार रजनीश मिश्रा ने ‘पिया जी के मुस्की’ के लिए संगीत दिया है, जबकि इस गाने के बोल प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं. खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है.

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ये जोड़ी पर फैन्स हो गए फिदा, 157 m से ज्यादा व्यूज 3

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली के इस गाने को रिलीज हुए एक साल हुआ है, और अब तक इसे 157 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फैंस भी कमेंट्स में जी-भरकर तारीफ कर रहे हैं. गाने का वीडियो देख एक फैन ने यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘कितना अच्छा गाना है, ऐसे गाने 90 % आते तो भोजपुरी में कोई अश्लीलता की बात भी नहीं करता.’ एक अन्य फैन ने कमेंट किया है, ‘खेसारी लाल का जवाब नहीं. भोजपुरी में इनके टक्कर का कोई नहीं.’ एक और फैन ने लिखा है, ‘इसे कहते हैं शुद्ध देसी भोजपुरी संगीत.’ एक और कमेंट है, ‘बहुत दिन बाद ऐसा भोजपुरी गाना मिला कि परिवार के साथ भी बैठ कर इसका आनंद ले सकते हैं. बहुत ही सुंदर भूमिका और गायिका को तो सैल्यूट है.’

‘पिया जी के मुस्की’ गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का गाना है, जो पिछले साल 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें फीमेल लीड के तौर पर अमरपाली दुबे थीं. 

Also Read- दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे का धमाकेदार डांस, YouTube पर वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज

Also Read- Aamrapali Dubey ने छत पर खड़े होकर गाया ‘मुझे साजन के घर जाना है’, निरहुआ ने कर दिया ऐसा कमेंट

Next Article

Exit mobile version