Loading election data...

Bhojpuri Web Series OTT: प्रपंच से लेकर पूर्वांचल तक, इन भोजपुरी वेब सीरीज की कहानी है सबसे अलग, जानें कहां देख

Bhojpuri Web Series OTT: बॉलीवुड और हॉलीवुड वेब सीरीज के बाद अब भोजपुरी वेब सीरीज भी बन रही है. ऐसी कई सीरीज है, जिसे देखकर आप खूब एंजॉय करेंगे. चलिए आपको बताते है भोजपुरी वेब सीरीज.

By Divya Keshri | April 8, 2024 6:21 AM
an image

वेब सीरीज पूर्वांचल 21 फरवरी को ओटीटी ऐप चौपाल पर रिलीज की गई है. इसमें आम्रपाली दुबे, निरहुआ और अवधेश मिश्रा है. इसके लेखक और निर्देशक धीरज पंडित है. बता दें कि इसकी शूटिंग पिछले साल 2023 में शुरू हुई थी. वहीं, आम्रपाली और निरहुआ ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.

Prapanch

वेब सीरीज प्रपंच में पवन कुमार, सबिहा अली खान, जफर वारिस खान, शाबिया जाफरी ने काम किया है. ये सीरीज ओटीटी एप चौपाल पर उपलब्ध है. इसमें पवन काफी दमदार अंदाज में नजर आए है. वो खतरनाक एक्शन करते दिखे हैं.

Pakdauaa biyaah ott

अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता का वेब सीरीज पकडुआ बियाह जी सिनेमा और चौपाल पर उपलब्ध है. ये 6 एपिसोड वाला सीरीज है, जिसमें एक लड़के को जबरदस्ती पकड़कर उसकी शादी एक लड़की से करवा दी जाती है.

Hamar kanya mai

काजल यादव, विनीत विशाल स्टारर वेब सीरीज हमार कनिया माई को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसमें टोटल 8 एपिसोड है. इसकी कहानी बहुत ही प्यारी है और ये आपको जरूर पसंद आएगी.

Lanka mein danka

रितेश पांडे और प्रियंका रेवरी का वेब सीरीज लंका में डंका ओटीटी ऐप चौपाल पर आपको मिल जाएगा. ये एक प्रेम कहानी है.

Chand-chakor

वेब सीरीज चांद चकोर एक रोमांटिक सीरीज है, जिसमें मनोज के राव और स्मृति कश्यप ने मुख्य किरदार निभाया है. इसे आप एवीएन फिल्म्स नामक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं. इसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

Bhojpuri Film : आ रही है नयी भोजपुरी फिल्म ‘जय संतोषी मां’, टाइटल रोल में दिखेंगी स्मृति सिन्हा

Exit mobile version