मुंबई में बिना ‘सरनेम’ के करना पड़ा संघर्ष, बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने बताई वजह
Ravi Kishan removed surname shukla : हाल ही में बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे को लोकसभा में उठाया था. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. उनके बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने आपत्ति जताई थी. जहां एक तरफ रवि किशन के सपोर्ट में कई सेलेब्स आए तो वहीं, कई लोगों ने उनके बयान की निंदा भी की. इस बीच रवि किशन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मुंबई में बिताये गये अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया. साथ ही ये भी बताया कि किस वजह से उन्होंने अपना सरनेम शुक्ला हटाया था.
Ravi Kishan removed surname shukla : हाल ही में बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे को लोकसभा में उठाया था. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. उनके बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने आपत्ति जताई थी. जहां एक तरफ रवि किशन के सपोर्ट में कई सेलेब्स आए तो वहीं, कई लोगों ने उनके बयान की निंदा भी की. इस बीच रवि किशन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मुंबई में बिताये गये अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया. साथ ही ये भी बताया कि किस वजह से उन्होंने अपना सरनेम शुक्ला हटाया था.
रवि किशन ने आजतक से बात करते हुए बताया कि, उन्होंने पिता की पिटाई के बाद जौनपुर से मुंबई जाने का फैसला किया था. उन्होंने आगे कहा था, उत्तर प्रदेश के लोगों को मुंबई में भैया कहकर बुलाया जाता है. भैया मुंबई में दूधवाले, ठेलेवाले औरअन्य छोटे-मोटे कामों के लिए पहचाने जाते हैं. मायानगरी में भैया को बहुत ही तुच्छ नजरों से देखा जाता है.
रवि किशन ने सरनेम शुक्ला हटाने के बारे में कहा कि, एक लड़ाई में बोला गया कि शुक्ला तो हटाना पड़ेगा. मेरे पास पैसा नहीं था. अपने पिता का नाम हटाना इससे दुखद क्या होगा. रोजी रोटी के लिए ऐसा करना पड़ा, क्योंकि एक बड़े परिवार को देखना पड़ रहा था. प्रभु मुझे रास्ता दिखा रहे थे. मुझे लगा कि सिनेमा का एक नाम होगा इसलिए ऐसा करना पड़ा. पैदल, बस से चला. ये एक लंबी कहानी है.’
गौरतलब है कि बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उस समय से चर्चा में है जब कंगना रनौत ने बीते दिनों ट्विटर पर कहा था कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं. जिसके बाद हाल ही में अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने भी संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. इसके बाद राज्यसभा सांसद और मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन पर हमला बोलते हुए कहा था, ये लोग जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते हैं.
जिसके बाद रवि किशन ने उन पर पलटवार करते हुए निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी… मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं. उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है… आगे उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी भाजपा है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना… जितनी फिल्म इंडस्ट्री जया बच्चन की है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला होने नहीं दूंगा भले मेरी जान चली जाए….
Posted By: Divya Keshri