मेकअप आर्टिस्ट की वजह से अमिताभ बच्चन ने भोजपुरी इंडस्ट्री में रखा कदम, जानें दिलचस्प किस्सा
अमिताभ बच्चन, हिंदी सिनेमा के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी दिखे हैं. कुछ लोगों को यह नहीं पता कि उन्होंने एक करीबी शख्स की सलाह पर तीन भोजपुरी फिल्मों में काम किया था. इनमें से एक फिल्म में उनके साथ जया बच्चन भी नजर आई थी, जहां उन्होंने उनके साथ काम किया था.
अमिताभ बच्चन, एक महानायक जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वो जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस हिंदी सिनेमा के इस महान अभिनेता ने 3 भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी महान अदाकारी दिखाई है. उनकी भोजपुरी इंडस्ट्री में शामिली, उनके प्रेमी और मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने उन्हें बुलाया था.
मेकअप मैन की फिल्म में किया काम
दीपक सावंत और अमिताभ बच्चन की दोस्ती लगभग 30-35 साल पुरानी है. इसी कारण जब दीपक ने एक फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया, तो उन्होंने इस ऑफर को नकार नहीं किया. इसके बाद, दीपक ने अपनी तीन भोजपुरी फिल्मों ‘गंगा’, ‘गंगोत्री’ और ‘गंगा देवी’ में अमिताभ बच्चन को कास्ट किया. इनमें से एक फिल्म में जया बच्चन भी उनके साथ एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं. इन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग को और भी मजबूत बनाया और उन्हें भोजपुरी सिनेमा को एक नया रूप दिया.
‘गंगा’ थी पहली भोजपुरी फिल्म
वर्ष 2006 में रिलीज हुई ‘गंगा’ नामक भोजपुरी फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने ठाकुर विजय सिंह का किरदार निभाया था और हेमा मालिनी ने सावित्री का रोल अदा किया था. इस फिल्म में अमिताभ और हेमा मालिनी के साथ-साथ नगमा, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे अन्य विशेष कलाकार भी मौजूद थे. अमिताभ के प्रशंसकों का इतना जोरदार प्रतिक्रियात्मक हुआ कि इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कमाई की. इसके अलावा, नगमा को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ था.
फिर ‘ठाकुर’ का रोल किया था
2007 में, ‘गंगा’ के एक साल बाद, अमिताभ बच्चन की दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘गंगोत्री’ रिलीज हुई. इस फिल्म में भी अमिताभ ने ठाकुर विजय सिंह उर्फ ठाकुर काका का किरदार निभाया. फिल्म में उनके साथ-साथ मनोज तिवारी, भुमिका चावला और अरुणा ईरानी जैसे प्रमुख कलाकार भी नजर आए. ‘गंगोत्री’ भी भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने में सफल रही.
‘गंगा देवी’ आखिरी भोजपुरी फिल्म थी
साल 2012 में, दीपक सावंत ने ‘गंगा देवी’ की रिलीज की घोषणा की थी. यह अमिताभ बच्चन की आखिरी भोजपुरी फिल्म थी, जो बहुत यादगार साबित हुई. इस फिल्म में उनकी पत्नी जया बच्चन भी नजर आईं, जिन्होंने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया. फिल्म में पाखी हेगड़े और गुलशन ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए. इसके अतिरिक्त, भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने भी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर किया. निरहुआ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभाते हुए नजर आए थे. एक इंटरव्यू में निरहुआ ने बताया था कि जब पहली बार उन्होंने बच्चन साहब को सेट पर देखा तो उनकी हालत खराब हो गई थी.
Also Read- इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है भोजपुरी फिल्म में काम, यहां जानें नाम