18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है भोजपुरी फिल्म में काम, यहां जानें नाम

यहां हम आपको बॉलीवुड के उन टॉप स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम किया और धमाल मचाया. इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी शामिल है, और एक ऐसे स्टार का भी, जिसने अपनी पहली ही हिंदी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था.

सिनेमा में अब भाषा और क्षेत्र की सभी सीमाएं समाप्त हो चुकी हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स और फिल्ममेकर्स बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, और बॉलीवुड के कई स्टार्स साउथ फिल्मों में अपनी पहचान बना रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा, जो साउथ के मशहूर डायरेक्टर हैं, ने ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों से हिंदी भाषी क्षेत्रों में तहलका मचा दिया. विजय सेतुपति ने ‘जवान’ से हिंदी बेल्ट में अपने जलवे दिखाए और अब ‘मैरी क्रिसमस’ के साथ तैयार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स ने सिर्फ साउथ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है?

ये कोई साधारण हिंदी फिल्म एक्टर्स नहीं, बल्कि टॉप स्टार्स हैं. इस लिस्ट में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आइए, जानते हैं कि किस बॉलीवुड स्टार ने कौन-सी भोजपुरी फिल्म में काम किया.

1)मिथुन चक्रवर्ती

साल 1976 में अपनी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. वह ‘बनींह बहनिया हमार’ और ‘भोले शंकर’ में नजर आए थे. अपने करियर में उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया. हिंदी फिल्मों के अलावा मिथुन ने भोजपुरी, तमिल, तेलुगू और उड़िया भाषा की फिल्मों में भी अभिनय किया है.

Maxresdefault 3
इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है भोजपुरी फिल्म में काम, यहां जानें नाम 6

2)अजय देवगन

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ स्टार अजय देवगन ने भी भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई है. उन्होंने 2006 में मनोज तिवारी स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में काम किया, जिसमें वे एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आए थे.

Hq720
इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है भोजपुरी फिल्म में काम, यहां जानें नाम 7

3)अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने भी भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है. उन्होंने ‘गंगा’, ‘गंगोत्री’, और ‘गंगा देवी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता और भोजपुरी सिनेमा को भी पहचान दिलाई. उनके भोजपुरी फिल्मों में काम करने से इस इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयां मिलीं.

Amitabh Bachchan Bhojpuri Movie
इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है भोजपुरी फिल्म में काम, यहां जानें नाम 8

4)धर्मेंद्र

बॉलीवुड के ‘ही मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं.वे कई दशकों तक हिंदी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से प्रसिद्ध रहे हैं. धर्मेंद्र ने भोजपुरी सिनेमा में भी कुछ फिल्मों में अपना प्रदर्शन दिया है. उन्होंने फिल्म ‘देस परदेस’ से भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई और इसके बाद ‘इंसाफ की देवी’, ‘दरिया दिल’, और ‘दुश्मन के खून पानी हा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.

Dhrmendra1
इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है भोजपुरी फिल्म में काम, यहां जानें नाम 9

5)जैकी श्रॉफ

जग्गू दादा उर्फ ​​जैकी श्रॉफ ने भोजपुरी फिल्म में काम किया है। वो भोजपुरी और बॉलीवुड के अलावा मराठी और साउथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. जैकी श्रॉफ ने भोजपुरी फिल्म ‘बलिदान’ में काम किया था. इस फिल्म में रवि किशन और रूंकु घोष इनके साथ दिखे थे.

Maxresdefault 4
इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है भोजपुरी फिल्म में काम, यहां जानें नाम 10

Also Read- T20 World Cup: अमिताभ बच्चन ने नहीं देखा T20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच, कहा- टीवी नहीं देखा गया, जब मैं देखता हूं तो…

Also Read- Kalki 2898 AD: श्रद्धा कपूर ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या नॉर्थ, क्या साउथ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें