18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khesari Lal यादव का गाना ‘लाल घाघरा’ के टाइटल से पवन सिंह ने गाया गाना, तो हो गया विवाद, जानें पूरा मामला

भोजपुरी का वायरल गाना लाल घाघरा के टाइटल पर विवाद हो गया. ये सॉन्ग पवन सिंह ने हाल ही में रिलीज किया है. खेसारी के फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का गाना ‘लाल घाघरा’ है, जिसके टाइटल से पवन ने अपना गाना रिलीज किया है.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘लाल घाघरा’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में उनके साथ अभिनेत्री नमृता मल्ला है. गाने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा. लेकिन अब ये सॉन्ग विवादों में आ गया. विवाद इस गाने के टाइटल को लेकर है, जिसको लेकर गाने के रिलीज पर कहा गया था कि लोगों से गलतियां हो जाती है. लेकिन गलती किससे हुई है इस टाइटल को लेकर यह जानना जरूरी है.

फिल्म ‘डोली सजा के रखना’

रिलीज हुआ गाना ‘लाल घाघरा’, खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है. खेसारीलाल की मूवी 2 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. इसमें खेसारी के साथ आम्रपाली दुबे है. इसकी कहानी पिता-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड है और इसके निर्देशक रजनीश मिश्रा है.

खेसारी के इसी फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ है, जिसके टाइटल से पवन सिंह ने अपना गाना रिलीज किया है. खेसारीलाल की फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ नवंबर 2021 में ही रिकार्ड किया गया था. क्योंकि यह गाना फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, इसलिए इसका ऑडियो रिलीज किया गया और आज यह गाना भी SRK म्यूजिक से रिलीज हुआ है, जो अब तेजी से वायरल भी होने लगा है.

खेसारीलाल की फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’

खेसारीलाल यादव के इसी फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ है, जिसके टाइटल से पवन सिंह ने अपना गाना रिलीज किया है. खेसारीलाल की फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ नवंबर 2021 में ही रिकार्ड किया गया था. क्योंकि यह गाना फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, इसलिए इसका ऑडियो रिलीज किया गया और आज यह गाना भी SRK म्यूजिक से रिलीज हुआ है, जो अब तेजी से वायरल भी होने लगा है.

Also Read: Doli Saja Ke Rakhna: 2 सितंबर को रिलीज होगी खेसारीलाल यादव-आम्रपाली दुबे की फिल्म, जानें लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें