भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘लाल घाघरा’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में उनके साथ अभिनेत्री नमृता मल्ला है. गाने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा. लेकिन अब ये सॉन्ग विवादों में आ गया. विवाद इस गाने के टाइटल को लेकर है, जिसको लेकर गाने के रिलीज पर कहा गया था कि लोगों से गलतियां हो जाती है. लेकिन गलती किससे हुई है इस टाइटल को लेकर यह जानना जरूरी है.
रिलीज हुआ गाना ‘लाल घाघरा’, खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है. खेसारीलाल की मूवी 2 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. इसमें खेसारी के साथ आम्रपाली दुबे है. इसकी कहानी पिता-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड है और इसके निर्देशक रजनीश मिश्रा है.
खेसारी के इसी फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ है, जिसके टाइटल से पवन सिंह ने अपना गाना रिलीज किया है. खेसारीलाल की फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ नवंबर 2021 में ही रिकार्ड किया गया था. क्योंकि यह गाना फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, इसलिए इसका ऑडियो रिलीज किया गया और आज यह गाना भी SRK म्यूजिक से रिलीज हुआ है, जो अब तेजी से वायरल भी होने लगा है.
खेसारीलाल की फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’
खेसारीलाल यादव के इसी फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ है, जिसके टाइटल से पवन सिंह ने अपना गाना रिलीज किया है. खेसारीलाल की फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ नवंबर 2021 में ही रिकार्ड किया गया था. क्योंकि यह गाना फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, इसलिए इसका ऑडियो रिलीज किया गया और आज यह गाना भी SRK म्यूजिक से रिलीज हुआ है, जो अब तेजी से वायरल भी होने लगा है.