14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज

पंजाबी और बॉलीवुड गानों के बाद अब दिलेर मेहंदी भोजपुरी में अपना हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब जल्द ही वो खेसारी लाल यादव की फिल्म 'रंग दे बसंती' में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 10

बॉलीवुड में अपनी गायकी से सबों के दलों में बसने वाले सिंगर दिलेर मेहंदी ने भोजपुरी हिट मशीन खेसारीलाल यादव की फिल्म के लिए 4 बेहतरीन गाना गाया है.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 11

इस फिल्म का नाम ‘रंग दे बसंती’ है, जो एस आर के म्यूजिक फिल्म्स के बैनर से बन रही है और इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. देश भक्ति पर आधारित उनकी इस फिल्म के एक गाने में दिलेर मेंहदी की आवाज होगी और यह गाना खुद बेहतरीन सिंगर की पहचान रखने वाले खेसारीलाल यादव पर फिल्माया जाएगा.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 12

आपको बता दें कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का निर्माण बड़े स्केल पर हो रहा है. इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे, डायना खान, अमित तिवारी, मीर सरवर, फिरोज खान, राज प्रेमी और सुजान सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 13

गानों को लेकर दिलेर मेहंदी ने कहा कि मुझे भोजपुरी फिल्म का एक गाना ऑफर हुआ है, जिसके लिए मैं उत्साहित था. यह गाना गाकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 14

उन्होंने कहा, हमारा यह गाना हर घर में बजाया जाएगा और लोग इसे सुनना पसंद करेंगे. गाना अविश्वसनीय रूप से बेहद खास है. इसे साइन करने के बाद, मुझे बहुत अच्छा लगा.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 15

दिलेर ने कहा, पटना, बिहार का मूल निवासी होने के नाते, भोजपुरी भाषा और उद्योग दोनों मेरे करीब हैं. बता दें कि दलेर मेहंदी ने संगीत जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, खासकर भांगड़ा शैली में.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 16

दिलेर मेंहदी को ‘बोलो ता रा रा’, ‘तुनक तुनक तुन’, ‘हो जाएगी बल्ले बल्ले’, ‘रंग दे बसंती’, ‘ना ना ना रे’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 17

इससे पहले खेसारीलाल यादव ने दिलेर मेहंदी की तारीफ करते हुए कहा कि दलेर की आवाज गाने के लिए जरूरी थी. उनकी आवाज ने इस गाने के प्रभाव को बढ़ा दिया.

Undefined
पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज 18

एक्टर ने कहा, यह बेहद खुशी की बात है कि हमारी फिल्म और गाने को उनका आशीर्वाद मिला. यह पूरी टीम और भोजपुरी समाज के लिए गर्व की बात है. खेसारीलाल ने कहा कि एस आर के म्यूजिक फिल्म्स और रौशन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बेहद प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें