Dinesh Lal Yadav Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं निरहुआ, एक फिल्म के लिए इतना करते हैं चार्ज

Dinesh Lal Yadav Net Worth: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और सिंगर है. उन्होंने एक से बढ़कर एक म्यूजिक वीडियोज और मूवीज बनाई है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. आइये जानते है कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक है निरहुआ.

By Ashish Lata | March 11, 2025 4:03 PM
an image

Dinesh Lal Yadav Net Worth: दिनेश लाल यादव आज भोजपुरी इंडस्ट्री के मेगा सुपरस्टार है, वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है. जैसे ही उनका कोई नया गाना या मूवी रिलीज होती है, वह मिनटों में ही ट्रेंडिंग पर चला जाता है. एक्टर ने यह मुकाम काफी मेहनत करके कमाया है. आज वह भोजपुरी के हाईऐस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

कितने करोड़ के मालिक हैं निरहुआ

चुनावी हलफनामे के अनुसार एक समय पर 3500 रुपए महीना कमाने वाले दिनेश आज 6 करोड़ 67 लाख रूपए के मालिक हैं. मुंबई में उनके नाम एक फ्लैट भी है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है. इसके साथ गांव में 15 लाख की जमीन और गोरखपुर में 65 लाख का एक फ्लैट भी है. वह एक मूवी करने के लिए 30-40 लाख की मोटी रकम चार्ज करते है. निरहुआ के पास एक से बढ़ कर एक लग्जीरियस गाड़िया भी है. जिसमें एक रेंज रोवर शामिल है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

कितने पढ़े-लिखे है दिनेश

निरहुआ का जन्म 2 फरवरी 1979 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के टंडवा गांव में हुआ था. बचपन से ही संगीत के प्रति उनकी गहरी रुचि थी, जिसका असर उनके एजुकेशन पर पड़ने लगा. संगीत के प्रति इस जुनून के कारण उन्होंने केवल 12वीं कक्षा तक ही फॉर्मल शिक्षा प्राप्त की.

इतने अवार्ड्स जीत चुके है दिनेश

निरहुआ को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ‘यश भारती’ पुरस्कार से नवाजा गया, जो राज्य का सबसे बड़ा सम्मान है. इसके अलावा, 2024 में आयोजित भोजपुरी सिने अवार्ड्स में उनकी फिल्म ‘माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी’ को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला. निरहुआ को उसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला. उसी साल, उन्हें ‘जान लेबू का’ गीत के लिए बेस्ट सिंगर (मेल) का पुरस्कार भी मिला. दिनेश ने अपने करियर में कई मूवीज की है. जिसमें “निरहुआ रिक्शावाला”, “निरहुआ हिन्दुस्तानी”, “बॉर्डर”, “पटना से पाकिस्तान”, “बम बम बोल रहा है काशी” उनकी कुछ पॉपुलर फिल्म्स मानी जाती है.

Exit mobile version