Dinesh Lal Yadav Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं निरहुआ, इस एक्ट्रेस को साइकिल पर बैठा सैर कराते आए नजर

Dinesh Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. आज आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | February 2, 2025 1:33 PM

Dinesh Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने कड़ी मेहनत से अपना नाम बनाया है. एक्टर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. निरहुआ सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि सिंगर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन भी है. उन्होंने भोजपुरी दुनिया में फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’से कदम रखा था. उसके बाद एक्टर ने ‘निरहुआ रिक्शावाला’ किया था, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद से ही उन्हें निरहुआ नाम मिला. एक्टर ने ‘निरहुआ चलल ससुराल’, ‘निरहुआ बनल डॉन’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ जैसी मूवीज में काम किया. आज आपको उनके जन्मदिन पर आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

दिनेश लाल यादव की नेट वर्थ

दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ आज एक लग्जरी लाइफ जीते है. पिछले साल चुनावी हलफनामे में निरहुआ ने बताया था कि वह 6 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा मुंबई में उनके पास एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है, जबकि गोरखपुर में भी उनके पास एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये है. एक्टर के पास 2,40,0000 लाख रुपये की गैर कृषि और कृषि जमीन भी है. इसके अलावा उनके गैराज में कई लग्जरी कारें है, जिसमें रेंज रोवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक बाइक है. रेंज रोवर की कीमत 3,16,000 रुपये है, जबकि टोयोटा की कीमत 55,00,000 रुपये है.

एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं निरहुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनेश लाल यादव एक फिल्म के लिए करीब 30-35 लाख रुपये चार्ज करते है. निरहुआ जल्द ही फिल्म 4 फेरे 7 वचन में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट अक्षरा सिंह है. एक्ट्रेस ने सेट से वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह एक्टर के साथ दिखी थी. निरहुआ उन्हें अपने साइकिल पर बैठाकर घुमाते नजर आए थे. वीडियो में एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी थी. दोनों के गले में फूलों की हार थी और वह काफी खुश दिख रहे थे. वीडियो पर यूजर्सके खूब सारे कमेंट आए थे. एक मीडिया यूजर ने लिखा था, आपने शादी कर ली. एक यूजर ने लिखा, फिल्म कब आएगी.

यह भी पढ़ें- Viral Video: किसकी जुदाई में तड़प रही रानी चटर्जी, बोलीं- तुमसे जुदा होके हम तबाह हो गए…

यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ जो पानी की टंकी पर चढ़ गई रानी चटर्जी, फैंस ने पूछा- टंकी पंचायत सीरीज के फुलेरा गांव की तो…

Next Article

Exit mobile version