Loading election data...

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा “जोड़ी बना दी मजनू लैला के”, यहां जानें

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते है. सावन के महीने में उनके खूब सारे नये गाने आ रहे है. इस बीच उनका नया सॉन्ग "जोड़ी बना दी मजनू लैला के" आ गया है.

By Divya Keshri | August 21, 2023 12:19 PM
undefined
सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें 9

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना रिलीज हो गया है. खेसारी का गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” जारी कर दिया गया है. गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें 10

खेसारीलाल का गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” में भक्ति और रोमांस का संगम दिख रहा है. खेसारी भगवान शिव के दरबार में पूजा करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें 11

खेसारी लाल ने कहा कि गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” जितना भगवान की भक्ति को प्रदर्शित करने वाला है, उतना ही गाने में भावनात्मक टच है. मुझे यह गाना करने में बेहद मजा आया.

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें 12

खेसारी ने आगे ये भी कहा कि, सावन की आज सोमवारी पर हमने इस गाने को रिलीज किया है. ऐसे में यह गाना इस साल के सावन में लोगों के लिए यादगार रहेगा. साथ ही उन्होंने फैंस से इस गाने पर प्यार और सपोर्ट बरसाने के लिए भी कहा.

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें 13

“जोड़ी बना दी मजनू लैला के” सॉन्ग को खेसारी के साथ-साथ सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ निशा पांडेय स्क्रीन शेयर करती दिखी.

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें 14

इसके गीतकार भागीरथ पाठक हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वहीं, इसके डांस मास्टर असलम खान हैं. डीओपी योगेश सिंह हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें 15

खेसारीलाल यादव का इससे पहले कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” रिलीज हुआ था, जिसपर लाखों व्यूज आए थे. गाने को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था.

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें 16

खेसारीलाल के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. फैंस उनके गानों पर जमकर लाइक्स बरसाते है. सोशल मीडिया पर भी उनके पोस्ट भी जमकर लाइक्स आते है.

Next Article

Exit mobile version