![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/17f22733-2865-4e48-bc5c-e5937ce94193/BB__3_.jpeg)
अभिनेत्री काजल राघवानी, ऋतु सिंह और गौरव झा की रोमांचक फिल्म भूल भुलैया का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जाएगा. फिल्म का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर इसी हफ्ते 23 सितंबर को होगा.
![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/45a2e11c-b97c-4407-8711-c6a3ae71f152/BB__4_.jpeg)
फिल्म भूल भुलैया को आप शाम 7:00 बजे से सिर्फ भोजपुरी सिनेमा पर देख सकते है. अगर किसी वजह से आप फिल्म को उस दिन नहीं देख पाए है तो इसे आप दोबारा से अगले दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे देख सकते है.
![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7cabe92e-4bb9-4162-bafb-b83dd33c2dca/bhool.jpg)
फिल्म भूल भुलैया को लेकर भोजपुरी सिनेमा की ओर से कहा गया है कि यह फिल्म बेहद खास है और इसे हर भोजपुरी भाषी लोगों को देखना चाहिए.
![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ba690353-9838-4ddd-b251-b93b9cfe6d6d/BB__2_.jpeg)
साथ ही कहा कि चैनल आने वाले दिनों में ऐसी ही एक से बढ़कर एक फिल्मों का सिलसिला त्योहारों के मौसम में अपने दर्शकों को मनोरंजन देने के लिए लेकर आने वाली है,
![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/053f0db7-4888-412a-b2eb-117d6ac6eadd/BB__1_.jpeg)
फिल्म भूल भुलैया के एक्टर गौरव झा ने कहा कि, भूल भुलैया भोजपुरी की बेहतरीन एंटरटेनमेंट वाली फिल्म है. इसे लोगों ने खूब पसंद ही किया है.
![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c7ea2d7c-e8bb-4d96-98d3-5c6c523058c9/BB__5_.jpeg)
गौरव झा ने कहा कि इस फिल्म को अब आप अपने टीवी पर देख सकते हैं. हम उम्मीद करेंगे कि आप हमारी फिल्म को पूरे परिजनों के साथ मिलकर देखें और खूब आशीर्वाद व प्यार दें.
![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5c807c8b-a26c-4038-a6ad-2af277516905/bhool2.jpg)
गौरव झा ने फैंस से कहा कि वो लोग जरूर समय निकाल कर 27 सितबंर को ये मूवी देखें.
![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e1d38d90-6f4b-47ea-a43b-7d7c84ea8bee/bhool3.jpg)
‘भूल भुलैया’ एक हॉरर ड्रामा फिल्म है. इसमें गौरव झा, ऋतु सिंह और काजल राघवानी के अलावा इसमें संजय पांडे भी है. ये मूवी अजय कुमार झा द्वारा निर्देशित है.
काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. एक्ट्रेस ने गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ कई सारी फिल्में की है.
![Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म 'भूल भुलैया' का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/8742ea36-1ad0-4f1b-8bcb-e1547b32fb81/kajal.jpg)
काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस तसवीरों से फैंस को दीवाना बनाते रहती है.
Also Read: Anupama: क्या अनुपमा का बेटा समर शो को कह रहा अलविदा? सागर पारेख ने तोड़ी चुप्पी! कही ये बात