13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : यश कुमार की 100वीं फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ का ऐलान, मुहूर्त हुआ संपन्न

भव्य मुहूर्त के साथ भोजपुरी अभिनेता यश कुमार की एक और फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ से पर्दा हट चुका है. खास है कि यह उनकी 100वीं फिल्म है. इसे लेकर हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.

Bhojpuri Film : भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता यश कुमार की एक और फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसका मुहूर्त हो चुका है. अभी हाल ही में यश कुमार स्टारर ‘दामाद जी किराये पर हैं 2’ का भव्य मुहूर्त किया गया था. वहीं उनकी आनेवाली फिल्म ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ और ‘इत्तेफाक’ का ट्रेलर पिछले दिनों जारी किया गया है. यानी यश कुमार की बैक टू बैक फिल्में आ रही हैं और वे बेहद व्यस्त कलाकारों में शुमार हो चुके हैं.
खास बात है कि रोमांटिक फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ यश कुमार की 100वीं भोजपुरी फिल्म हो चुकी है. तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन प्रमोद शास्त्री कर रहे हैं और इसके निर्माता दीपक शाह हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : यश कुमार ने शुरू की फैमिली मूवी ‘दामाद जी किराये पर हैं 2’ की शूटिंग

‘अंदाजा नहीं था कि ‘दिलदार सांवरिया’ का सीक्वल भी करूंगा’

Dildar6 1
Bhojpuri film : यश कुमार की 100वीं फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ का ऐलान, मुहूर्त हुआ संपन्न 2

मुहूर्त के अवसर पर यश कुमार ने कहा कि इस सीरीज की पहली फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था. तब अंदाजा नहीं था कि इसका सीक्वल भी मैं करूंगा और वह मेरी 100वीं फिल्म होगी. सच कहूं तो भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दौर है कि हमलोग दर्शकों के लिए इतनी अच्छी-अच्छी फिल्में लेकर आ रहे हैं. यह दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है. अपने फैंस से कहूंगा कि फिल्म रिलीज होगी तो आप पूरे परिवार व दोस्तों के साथ फिल्म देखें और इसे सुपरहिट बनायें.

100वीं फिल्म पर निर्देशक ने यश को दी शुभकामनाएं

वहीं फिल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने भी यश कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भोजपुरी सिनेमा को वे नयी ऊंचाई दें, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है.
पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में सपना चौहान, अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, युगांत पांडेय, ममता वर्मा, ज्योति केसर, रागिनी दुबे, राधे मिश्रा, संजीव मिश्रा, धाम वर्मा, शिवांशी सिंह, यामिनी जोशी, जया पांडेय, सुकू चौहान और नीलू यादव नजर आयेंगे. संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है और कोरियोग्राफी प्रवीण सालार का है. एक्शन प्रदीप खड़का ने दिया है.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ का ट्रेलर जारी, दिखेगा यश कुमार का धाकड़ अंदाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें