19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : शादी-ब्याह में चार चांद लगाने आ रही है ‘लगन पत्रिका’, जारी हुआ पहला पोस्टर

हिंदी सिनेमा में एक समय शादी-ब्याह के थीम को खूब भुनाया जा चुका है, जो दर्शकों को पसंद भी आया है. इसी लीक पर अब भोजपुरी फिल्म ‘लगन पत्रिका’ आ रही है, जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है...

Bhojpuri Film : इन दिनों शादी-ब्याह का लगन जोरों पर है. इस अवसर पर लोगों के मूड को भांपते हुए भोजपुरी फिल्म ‘लगन पत्रिका’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसमें भोजपुरी अभिनेता विमल पांडेय पारंपरिक लिबास में हाथों में बांसुरी लिये दिख रहे हैं, वहीं इसमें उनके साथ अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य का खूबसूरत अंदाज नजर आ रहा है. हिंदी सिनेमा में एक समय शादी-ब्याह के थीम को खूब भुनाया जा चुका है, जो दर्शकों को पसंद भी आया है. इसमें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अब इसी लीक पर भोजपुरी इंडस्ट्री भी चलती दिखायी दे रही है.
रंजीत सिंह फिल्म क्रिएशन की प्रस्तुति व यूए प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट हाउस की फिल्म ‘लगन पत्रिका’ पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनिंग बतायी जा रही है. हालांकि अभी इसकी स्टोरी लाइन का खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म के निर्माता शैलेंद्र नागपाल हैं, जबकि निर्देशक आनंद सिंह हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘यशोदा का नंदलाला’ का ट्रेलर जारी, मां की भूमिका में दिखेंगी काजल राघवानी

भोजपुरी की मिठास जैसी मीठी है फिल्म की कहानी

निर्देशक आनंद सिंह फिल्म को लेकर कहते हैं कि दर्शकों के लिए हम जल्द एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिससे वे खुद को कनेक्ट कर पायेंगे. इसके लिए पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है. हमें पूरी उम्मीद है कि जब यह फिल्म थिएटर में आयेगी, तो लोग इसे बार-बार देखना चाहेंगे. जितनी खूबसूरत भोजपुरी भाषा है, जितनी इसकी मिठास है, उतनी ही अच्छी फिल्म हमने बनाने की कोशिश की है. एक उम्दा कहानी के साथ इसके गीत-संगीत भी बेहतरीन बन पड़े हैं.

पर्दे पर हर तरह का किरदार जीना चाहते हैं विमल पांडेय

अभिनेता विमल पांडेय मेरी चाहत पर्दे पर हर तरह के किरदर को जीने की है, ताकि हर बार दर्शकों को कुछ नया दे सकूं. इसमें मेरी भूमिका को लोग जरूर सराहेंगे. वहीं पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, महिलाओं को खास तौर पर यह फिल्म पसंद आने वाली है, क्योंकि इसका गीत-संगीत उन्हें अपने दिल के करीब लगेगा. इसमें अन्य मुख्य कलाकारों में प्रियांशु सिंह, रूपा सिंह, प्रदीप देव, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, अनुप अरोरा, नीलम पांडे, सोनिया मिश्रा, शिवा शर्मा नजर आयेंगे. संगीतकार साजन मिश्रा और सावन हैं. लेखक मनोज पांडेय हैं. गीतकार राजेश मिश्र हैं. डीओपी डीके शर्मा हैं. एक्शन दिनेश यादव ने दिया है.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ 7 जून को पैन इंडिया होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने दिया ग्रीन सिग्नल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें