18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Movies On OTT: रोंगटे खड़े कर देंगी भोजपुरी की ये 6 हॉरर फिल्में, फ्री में ओटीटी पर देखें, LIST

भोजपुरी स्टार रवि किशन, गुंजन सिंह से लेकर एक्ट्रेस तनुश्री तक सबने इन एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में की हैं. लिस्ट में बैरी कंगना 2 जैसी कई मूवीज शामिल है. इसमें रवि के साथ काजल रघवानी लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी गांव में होने वाले अंधविश्वास, भूत प्रेत, आत्माओं पर आधारित है.

हॉरर फिल्मों के लिए हमेशा से हॉलीवुड और बॉलीवुड का बोलबाला रहा है, लेकिन अब हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी इस लिस्ट में बखूबी शामिल हो चुकी है. रवि किशन, गुंजन सिंह से लेकर एक्ट्रेस तनुश्री तक सबने इन एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में की हैं. मजे की बात तो ये है कि इनमें से कई फिल्में अब ओटीटी पर भी मौजूद है और आप घर बैठे इन हॉरर फिल्मों का मजा उठा सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री, तो आइए देखते हैं कौन सी हैं ये भोजपुरी फिल्में और इन्हें आप कहां देख सकते हैं.

डायन

ये फिल्म एक इंटेंस हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में एक्ट्रेस तनुश्री डायन के किरदार को निभाते नजर आई हैं और उनकी बेमिसाल एक्टिंग को देखकर लोग हक्के बक्के रह गए हैं. तनुश्री इस फिल्म में अपनी खतरनाक एक्टिंग से लोगों को डराने में बेहद ही सफल रही हैं. तनुश्री के साथ इस फिल्म में दीपक दिलदार भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

कुंवारी कन्या

बेहद ही ट्रेंडिंग और मशहूर भोजपुरी चहीते स्टार गुंजन सिंह स्टारर ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. इस फिल्म के निर्माता संजीव बोहरपी हैं. इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का एक बेहद ही उम्दा बैलेंस देखने को मिला है. लोग जैसे ही डरते हैं कुछ हंसने वाला आ जाता है और जैसे ही हंसते हैं वैसे ही अचानक से कोई डरावना सीन आ जाता है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

Also Read: इन भोजपुरी गानों पर लोग जमकर बना रहे REELS, पतली कमरिया मोरी से लेकर ये सॉन्ग है शामिल, क्या आपने देखा VIDEO?

मंगल फेरा

साल 2013 में रिलीज हुई ये फिल्म एक गांव के ऊपर आधारित है जहां तरह तरह की अजीबो गरीब और डरावनी गतिविधियां देखने को मिलती है . इस फिल्म के कास्ट में विनय आनंद और अपूर्व बिट मौजूद हैं. इस फिल्म का निर्माण श्रीधर शेट्टी द्वारा किया गया है. इस फिल्म को आप यूट्यूब और एमएक्स प्लेयर दोनो ही जगहों पर फ्री में देख सकते हैं.

बैरी कंगना 2

इस फिल्म में भोजपुरी के दिग्गज स्टार रवि किशन लीड रोल में मौजूद हैं और उनके साथ इस फिल्म में काजल रघवानी लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी गांव में होने वाले अंधविश्वास, भूत प्रेत, आत्माओं पर आधारित है. इस फिल्म में रवि किशन की एक्टिंग बेहद ही सराहनीय है. साथ ही साथ इस फिल्म में मशहूर हरयाणवी डांसर सपना चौधरी भी एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दी हैं जिनकी मौजूदगी ने इस फिल्म पर चार चांद लगा दिए. इस फिल्म को आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.

घूंघट में घोटाला

मधुर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बनी इस फिल्म में उनके भाई प्रवेश लाल यादव लीड रोल में दिख रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी से काफी मिलता जुलता है. इस फिल्म के निर्माता मंजुल ठाकुर हैं और इस फिल्म को आप जी 5 पर फ्री में देख सकते हैं.

Also Read: इन भोजपुरी गानों पर लोग जमकर बना रहे REELS, पतली कमरिया मोरी से लेकर ये सॉन्ग है शामिल, क्या आपने देखा VIDEO?

तू तू मैं मैं

मशहूर भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म तू तू मैं मैं एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें भले ही अच्छी खासी कॉमेडी है लेकिन जिन जगहों पर हॉरर सीन्स है वो सीन्स बिल्कुल रौंगटे खड़े कर देने वाली है. इस फिल्म में एक लड़के, एक लड़की और एक आत्म के लव ट्राइएंगल को दिखाया गया है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

रिपोर्ट-पुष्पांजलि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें