11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haliye Biyaah Hoga Ji Song: भोजपुरी गाना हालिया बियाह होगा जी हुआ ट्रेंड, फैंस को पसंद आ रहा कल्लू और यामिनी सिंह की जोड़ी

Haliye Biyaah Hoga Ji Song: भोजपुरी गाना हालिया बियाह होगा जी अगर आपने नहीं सुना है तो यहां सुन सकते हैं...

Haliye Biyaah Hoga Ji Song: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू उर्फ कलुआ का क्रेज सबसे अधिक बच्चों और जवान लड़कों के बीच देखने को मिलता है. कल्लू अपने गाने के साथ-साथ अपनी फिल्मों के लिए भी मशहूर हैं. वैसे तो कल्लू का भोजपुरी गाना हालिया बियाह अपना होगा जी इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस गाने में कल्लू अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी गाना हालिया बियाह होगा जी आपने सुना क्या?

अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी गाना हालिया बियाह अपना होगा जी (Haliye Biyaah Hoga Ji ) काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में अरविंद अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि यह गाना बेहद साफ-सुथरी है. अरविंद अकेला कल्लू के साथ इस गाने को प्रियंका सिंह ने भी गाया है.

Also Read: फूटकर रोईं अनुपमा की बेटी, सिर्फ 4 दिन में ही हुआ बुरा हाल

Also Read: अधूरी रह गई रतन टाटा की प्रेम कहानी, प्यार में डूबी थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

हालिया बियाह होगा जी कर रहा ट्रेंड

भोजपुरी गाना हालिया बियाह होगा जी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को गीत दिया है लेफ्टिनेंट श्याम देहाती ने और संगीत ओम झा ने दिया है. हालिया बियाह होगा जी गाना फिल्म प्यार का देवता का है. जो साईं श्रृंगार के बैनर तले बना है. इसका निर्माता संजय कुमार सिंह निर्देशक और संपादक एम. फैसल रियाज, कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, नूर तूबा, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, सपना सिंह, आदि हैं. इसके लेखक संजय राय, संगीत निर्देशक ओम झा, गीत प्यारेलाल यादव “कवि”, श्याम देहाती, यादव राज, फैनिंदर राव, आशुतोष तिवारी, संतोष राजा एक्शन, दिनेश यादव कोरियोग्राफर, कानू मुखर्जी डीओपी-अयूब अली खान कार्यकारी निर्माता, मो. शाहनवाज हुसैन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें