17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Nirahua: इस वजह से दिनेश लाल यादव बने ‘निरहुआ’, जानिए ये दिलचस्प किस्सा

भोजपुरी एक्टर निरहुआ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस के बीच निरहुआ के नाम से वो काफी फेमस है. उन्हें ये नाम कैसे मिला इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है.

Happy Birthday Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’: भोजपुरी एक्टर, सिंगर और राजनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. निरहुआ की फिल्में आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगती है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार है और उनकी फिल्मों के लिए फैंस का प्यार देखते ही बनता है. लेकिन क्या आप जानते है दिनेश लाल यादव का नाम निरहुआ कैसे पड़ा.

इस तरह से एक्टर का नाम पड़ा निरहुआ

दिनेश लाल यादव फैंस के बीच निरहुआ के नाम से काफी पॉपुलर है. उन्हें ये नाम कैसे मिला इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती समय में उनका एक एलबम आया था, जिसका नाम था ‘निरहुआ नाम है.’ जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि उनका रियल नाम निरहुआ ही है और इसके बाद से सब उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे.

इन फिल्मों में किया है काम

निरहुआ ने साल 2006 में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन उन्हें पहचान ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ मिली. इस फिल्म से उन्हें दर्शक पहचाने लगे. इसके बाद ‘निरहुआ रिक्शा वाला’, निरहुआ हिंदुस्तानी, पटना से पाकिस्तान, प्रतिज्ञा, परिवार, लागल रहो ए राजा जी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी नेट वाले टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फैंस बोले- आपके जैसा तो कोई नहीं

इस फोटो ने खींचा था फैंस का ध्यान

निरहुआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ दिन पहले एक्टर ने अपनी कुछ ऐसी फोटोज इंटरनेट पर शेयर की, जिसमें उनके लुक ने फैंस का ध्यान अपनी और खींच लिया. एक्टर ने फोटोज में पीले-लाल कलर की साड़ी पहना था. साथ ही मांग टीका गले में ज्वेलरी और पैरों में घूंघरू पहने दिखे थे. उन्होंने आंखों पर चश्मा भी लगाया हुआ था.

इन फिल्मों को लेकर एक्टर चर्चा में

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जल्द ही ‘आई मिलन की रात’, ‘दुल्हा हिंदुस्तानी’, ‘आए हम बराती बरात लेके’ और ‘गोबरधन’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें