Bhojpuri Film : ‘यशोदा का नंदलाला’ का ट्रेलर जारी, मां की भूमिका में दिखेंगी काजल राघवानी

निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) की पारिवारिक फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ में ममता के लिए तरसती एक मां की पीड़ा दिखायी गयी है. इसमें भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस काजल राघवानी और एक्टर गौरव झा मुख्य भूमिका में हैं.

By Rajnikant Pandey | April 17, 2024 7:56 PM

Bhojpuri Film : भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस काजल राघवानी और एक्टर गौरव झा स्टारर फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) की यह पारिवारिक फिल्म है, जिसमें ममता के लिए तरसती एक मां की पीड़ा दिखायी गयी है.
मैड्ज मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह हैं. इसका ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

यहां देखिए भोजपुरी फिल्म यशोदा का नंदलाला का ट्रेलर

फिल्म में दिखायी गयी है एक मां की पीड़ा

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि शादी के बाद काजल राघवानी और गौरव झा की जिंदगी में सबकुछ ठीकठाक चल रहा होता है, मगर संतान नहीं होने के कारण परिवार को समाज के ताने सुनने मिलते हैं. इसके बाद कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न तब आता है जब एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता की एंट्री होती है. आगे की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग है. इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म के गीत-संगीत और संवाद इतने उम्दा बन पड़े हैं कि दर्शक बार-बार देखना चाहेंगे. यह कुछ-कुछ बॉलीवुड फिल्म संजोग की याद दिलाती है, जो साल 1985 में रिलीज हुई थी. इसका एक गाना आज भी लोगों को याद है- ‘यशोदा का नंदलाला ब्रज का उजाला है…’ इसी गाने पर फिल्म का टाइटल रखा गया है. इसलिए उम्मीद बढ़ जाती है कि यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.

Also Read : Bhool Bhulaiyaa: काजल राघवानी, गौरव झा की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को, जानें डिटेल्स

फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि जल्द ही फिल्म रिलीज की जायेगी. इसमें अन्य मुख्य कलाकारों में ललित उपाध्याय, जे नीलम, सोनिया मिश्रा, कंचन मिश्रा, गोपाल चौहान, सुष्मिता मिश्रा, रवींद्र टुटेजा नजर आयेंगे. इसके लेखक सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा, संगीत ओम झा का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Also Read : Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों में ‘माई’ का स्नेह और दुलार, रफी ने भी दी थी आवाज

Next Article

Exit mobile version