Kajal Raghwani: खेसारी लाल यादव को लेकर काजल राघवानी का बड़ा बयान, कहा- बहुत नीच और गिरी…

Kajal Raghwani: खेसारी लाल यादव को लेकर एक्ट्रेस और एक्स गर्लफ्रेंड काजल राघवानी ने एक बड़ा बयान जारी किया है. एक्ट्रेस ने खेसारी लाल यादव के साथ काम करने को लेकर कहा, 'मैंने उनके साथ फिल्में की हैं और लोग हमारी जोड़ी को काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन उनकी जैसी सोच है उसके बाद मुझे नहीं लगता है कि उनके साथ कान करने जैसा कुछ है. बहुत नीची और गिरी हुई सोच है उनकी. तो मुझे नहीं काम करना है.'

By Sheetal Choubey | December 22, 2024 10:06 PM
an image

Kajal Raghwani: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. उनके ज्यादातर बयान अपने एक्स बॉयफ्रेंड और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर रहते हैं. एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले खेसरी लाल यादव को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया था. साथ ही उन्होंने एक्टर के साथ दुबारा काम करने को लेकर कहा, ‘मैं इंटेरेस्टेड नहीं हूं.’

खेसारी के साथ काम नहीं करना चाहतीं काजल राघवानी

काजल राघवानी ने कुछ समय पहले धीरज कुमार को दिए एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव के साथ काम करने पर बात की थी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं इंटेरेस्टेड नहीं हूं.’ इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने पहले भी तो कई फिल्में एक्टर के साथ की हैं और उनकी जोड़ी को पसंद भी किया जाता है तो इसपर भी उन्होंने अपनी सफाई दी है. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पहले तो कई फिल्मों में उनके साथ काम किया है, तो एक्ट्रेस ने इसपर भी सफाई दी.’

‘नीची और गिरी हुई सोच है उनकी’

काजल राघवानी ने कहा, ‘मैंने उनके साथ फिल्में की हैं और लोग हमारी जोड़ी को काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन उनकी जैसी सोच है उसके बाद मुझे नहीं लगता है कि उनके साथ कान करने जैसा कुछ है. बहुत नीची और गिरी हुई सोच है उनकी. तो मुझे नहीं काम करना है.’

क्या है पूरा विवाद?

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने पांच साल एक दूसरे को डेट किया था. इसके बाद साल 2021 में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक कार्यक्रम में खुलेआम एक्ट्रेस परधोखा देने का आरोप लगाया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने काजल राघवानी से ऑन कैमरा माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस ने उन्हें माफ नहीं किया और बाद में खुलासा किया कि असल में खेसारी ने उन्हें धोखा दिया था.

Also Read: Kajal Raghwani: काजल राघवानी का खेसारी लाल यादव पर बड़ा आरोप, बोलीं- यह बात जगजाहिर…

Exit mobile version