Loading election data...

Khesari Lal Yadav के 6 साल पुराने सुपरहिट गाने ने रचा इतिहास, यूट्यूब पर 500 मिलियन का आंकड़ा किया पार

Khesari Lal Yadav भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेंडसेटर के नाम से भी मशहूर हैं. एक्टर-गायक का 6 साल पुराना गाना यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. यह गाना यूट्यूब पर भोजपुरी का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना बनकर इतिहास रच रहा है.

By Sheetal Choubey | September 22, 2024 5:50 PM

Khesari Lal Yadav भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. इंडस्ट्री उन्हें ट्रेंडसेटर नाम से भी जानती है. खेसारी जब भी अपने किसी गाने या फिल्म का ऐलान करते हैं, तो वो ट्रेंड करने लगता है और ऑडियंस उस पर जमकर प्यार लुटाती है. ऐसे में आज हम एक्टर-गायक की छह साल पुराने गाने की बात करेंगे, जिसने यूट्यूब पर 500 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है और भोजपुरी का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना बनकर इतिहास रच रहा है. आइए बताते हैं खेसारी का यह कौनसा गाना है.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला भोजपुरी गाना

खेसारी लाल यादव के 6 साल पहले रिलीज हुए इस सुपरहिट गाने का टाइटल ‘सज के सवर के’ है. जिसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने को यूट्यूब पर 524 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. खेसारी लाल यादव का यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर’ का है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. वहीं, गाने के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं. इस गाने की वीडियो में खेसारी लाल यादव अपनी हीरोइन काजल रघवानी के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आए हैं.

Also Read: Khesari Lal Yadav का ‘अपराधी’ से जबरदस्त लुक हुआ आउट, गर्दा उड़ाने इस दिन लेंगे थिएटर्स में एंट्री

Also Read: Khesari Lal Yadav इस बॉलीवुड फिल्म के रीमेक में करेंगे काम, अर्शी खान संग होगा रोमांस

खेसारी लाल यादव वर्कफ्रंट

खेसारी लाल यादव की ‘रंग दे बसंती’ फिल्म हाल ही में टीवी के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसके बाद खेसारी लाल यादव फिल्म अपराधी में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने हाल ही में फिल्म से अपना पहला लुक जारी किया था, जिसमें वह मूछों को ताव देते हुए, काला चश्मा और राउडी लुक में काफी जबरदस्त नजर आ रहे हैं. उनके लुक को देखकर लगता है कि खेसारी एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म दुर्गा पूजा के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Next Article

Exit mobile version