Khesari Lal Song: खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर लाया ‘सुनामी’, नया सॉन्ग हुआ रिलीज, VIDEO

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का नया गाना ‘सुनामी’ रिलीज हो गया है. गाने को खेसारी और अक्षरा ने गाया है. वीडियो पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2022 12:39 PM

Tsunami - Official Video | Khesari Lal Yadav, Akshara Singh | Salim Sulaiman | New Hindi Song 2022

Khesari Lal Song Tsunami: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और अक्षरा सिंह का नया गाना ‘सुनामी’ (Tsunami) सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. गाने में खेसारी और अक्षरा ब्लैक आउटफिट में जबरदस्त लग रहे है. इसे खेसारी और अक्षरा ने गया है और इसका म्यूजिक कंपोज सलीम-सुलेमान ने दिया है. इस गाने के बोल हिन्दी में है और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. गाना आज ही रिलीज हुआ है और इसपर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है.

Next Article

Exit mobile version