भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जलवा एक बार फिर देखने को मिल रहा है.उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ होली पर रिलीज हुई है और सारे शोज हॉउसफुल चल रहे हैं. दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों के बाहर दिखा, जिनमें महिला दर्शकों की संख्या ज्यादा थी.
सिनेमाघरों से निकल रहे दर्शकों ने इस फिल्म को सुपरहिट बताया. दर्शकों को खेसारी लाल यादव और सहर आफसा की कैमेस्ट्री बेहद पसंद आ रही है, वहीं आम्रपाली दुबे की अदाओं ने लोगों को ध्यान खींचा है. ऋतु सिंह की भूमिका को भी पसंद किया जा रहा है.
‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को दर्शकों से मिले रिस्पांस से फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्जवल बेहद खुश नजर आए और कहा कि यह फ़िल्म होली पर खेसारीलाल यादव की तरफ से प्रशंसकों के लिए एक शानदार तोहफा है. लोग इस फिल्म को बेहद पंसद कर रहे है और फ़िल्म की माउथ पब्लिसिटी भी कर रहे हैं. ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है.
उन्होंने यह भी कहा कि, दर्शकों के बीच फ़िल्म का लेकर कितना क्रेज है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पटना के एक सिनेमाघर के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिखीं. उन्होंने कहा कि फ़िल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने जो भोजपुरी को पटरी पर लाने का बीड़ा उठाया है, उसमें इस फ़िल्म ने एक बार फिर से एक उदाहरण सेट कर दिया है. उम्मीद है यह साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी.
आपको बता दें कि यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं.