Loading election data...

इंटरनेट पर आग लगा रहा खेसारी लाल का नया गाना ‘मउगी खेले PUBG’, धूम मचा रहा सॉन्ग आप भी देखें

khesari lal yadav bhojpuri new song 2020 maugi khele pubg- भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) अपनी फिल्‍मों और गानों के लिए जाने जाते हैं. खेसारी लाल के गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा देते हैं. उनके गाने इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते है. हाल ही में खेसारी लाल यादव का नया गाना मउगी खेले PUBG रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अब तक इस गाने को 2,183,095 व्यूज मिल चुके हैं और हर आये दिन में व्यूज बढ़ते ही जा रहे है.

By Divya Keshri | June 10, 2020 2:00 PM
an image

Khesari lal yadav Bhojpuri new song 2020 Maugi khele pubg: भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) अपनी फिल्‍मों और गानों के लिए जाने जाते हैं. खेसारी लाल के गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा देते हैं. उनके गाने इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते है. हाल ही में खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘मउगी खेले PUBG’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अब तक इस गाने को 2,183,095 व्यूज मिल चुके हैं और हर आये दिन में व्यूज बढ़ते ही जा रहे है.

Also Read: ‘आग लगे न राजा’ पर खेसारी लाल के साथ रोमांस करती दिखीं अक्षरा सिंह, वीडियो वायरल

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘मउगी खेले PUBG’ 8 जून को उनके यूट्यूब चैनल Khesari Music World पर रिलीज हुआ है. गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के बोल सोनू सुधाकर ने लिखे हैं और संगीत शंकर सिंह ने दिया है. वहीं, खेसारी लाल के फैंस इस गाने को खूब पसन्द कर रहे है.

बता दें कि, खेसारी लाल ने फिल्‍म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्‍मों में इंट्री की थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्‍म सिल्‍वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्‍हें ढेरों फिल्‍मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

खेसारी ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि दिल्‍ली में काम करने के दौरान ही उनकी शादी हो गई थी. इसके बाद लिट्टी की दुकान में उनकी पत्‍नी भी हेल्‍प करती थीं. इस दौरान ने कंपीटीशन की तैयारी भी कर रहे थे. इसके करीब ढाई साल बाद खेसारी का चयन बीएसएफ में हो गया था. लेकिन उनका इस नौकरी में मन नहीं लगा और वे नौकरी छोड़कर दोबारा दिल्‍ली पहुंचे. काम करके कुछ पैसे कमाया और फिर अपना भोजुपरी एलबम निकाला.

खेसारी लाल यादव का असली लोकप्रियता उनके एल्‍बम ‘बोल बम’ के गाने ‘काहे सानिया मिर्जा दूल्हा खोजले पाकिस्तानी’ से मिली थी. इसके बाद तो उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं.

Posted By- Divya Keshri

Exit mobile version