Khesari Lal Yadav को उनकी गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा, फूट-फूटकर रोए, VIDEO देख आ जाएगा समझ
Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी फेमस है. अब एक्टर का नया गाना 'जानू मुबारक हो शादी' रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग आपको इमोशनल कर देगा.
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भोजपुरी इंडस्ट्री में बोलबाला है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. यूं तो एक्टर अक्सर धूम-धड़ाके वाले गाने ही रिलीज करते हैं, जो ज्यादातर शादियों और पार्टीज में प्ले किया जाता है. एक्टर के सॉन्ग रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. अब खेसारी का नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसका टाइटल ‘जानू मुबारक हो शादी’ है. भोजपुरी सॉन्ग 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है.
खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज
खेसारी लाल यादव का ये गाना काफी इमोशनल है और ब्रेकअप पर बेस्ड है. वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे खेसारी एक लड़के से प्यार करते हैं और बाद में उसकी कहीं और शादी होती है. जब उन्हें ये बात पता चलती है, तो वह टूट जाते हैं और पुरानी यादों को सोचते हैं. वह अपनी प्रेमिका की शादी में भी जाते हैं. जहां वह अपने होने वाले पति के साथ बैठी रहती है. वह गुलदस्ता लेकर आते हैं, लेकिन देने की हिम्मत नहीं करते. बाद में एक्टर को रोते हुए भी देखा जा सकता है.
खेसारी के गाने पर फैंस ने किया ये कमेंट
खेसारी के नए सॉन्ग को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. वहीं म्यूजिक राज गाजीपुरी ने दिया है. गाने पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”पड़ोसन की ताना और खेसारी भईया का सैड गाना सीधा दिल पर लगता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”लालू जी का भाषण और खेसारी बाबू का गाना बिहार में बहुत प्रसिद्ध है बाबू.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”भाई खेसारी भैया ई वाला गाना एक दिन मे 10 मिलियन ले जायेके बा थिक बा.”