Rang De Basanti OTT: खेसारी लाल की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को देखने के लिए नहीं खर्च करने होंगे पैसे, फ्री में यहां देखें

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म 'रंग दे बसंती' अगर आप इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए है, तो आप इसे घर बैठे देख सकते हैं. ये कहां देखें, आपको इसकी जानकारी हम देते हैं.

By Divya Keshri | September 15, 2024 1:53 PM
an image

Rang De Basanti OTT: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी और उसके बाद वो भोजपुरी जगत का जाना-पहचाना नाम बन गए. उनकी फिल्मों और गानों पर जबरदस्त व्यूज आते हैं. उनकी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी में उनके साथ रति पांडे ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म अब अब ओटीटी यूट्यूब पर आ गई है.

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को फ्री में कहां देख सकते हैं

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ अपने रिलीज के दो महीने बाद अब यूट्यूब पर आ गई है. अगर आपने इसे किसी वजह से सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो आप इसे फ्री में घर बैठे यूट्यूब पर देख सकते हैं. आप इसे SRK MUSIC नाम के यूट्यूब चैनल पर आपको मिल जाएगी.

कौन है फिल्म ‘रंग दे बसंती के निर्माता

खेसारी लाल यादव और रति पांडेय की फिल्म ‘रंग दे बसंती के निर्माता रौशन सिंह है. वहीं, सह निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं.

फिल्म ‘रंग दे बसंती में किस कलाकार ने काम किया है

फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा डायना खान, रति पांडेय, मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, अमिताभ भट्टाचार्य, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, अमित तिवारी ने काम किया है.

‘रंग दे बसंती कहां-कहा रिलीज हुई थी

खेसारी लाल यादव की मूवी बिहार- झारखंड के अलावा दिल्ली, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, नेपाल, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, असम में रिलीज हुई थी.

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में क्या खेसारी लाल के बेटे ने किया है काम

जी हां. फिल्म में खेसारी लाल यादव के बेटे ऋषभ यादव ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. बहुत कम ही लोगों को ये बात पता होगी. बता दें कि एक्टर की बेटी कृति यादव भी फिल्म ‘दुल्हनिया गंगा पार के’ में काम किया था.

Exit mobile version