29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film: जातिवाद पर करारा प्रहार करती है फिल्म ‘लछमिनिया’, भेदभाव को दिखायेगी आईना : निर्देशक रितेश

फिल्मेनिया फिल्म फैक्ट्री और नटरंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘लछमिनिया’ भोजीवुड में धमाल मचाने वाली है. तनुश्री चटर्जी और सिंटू सिंह सागर अभिनीत यह फिल्म जातिवाद की गहरी जड़ों को उजागर करती है.

Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘लछमिनिया’ के निर्देशक रितेश एस कुमार ने जातिवाद पर अपनी फिल्म के माध्यम से जोरदार टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी हमारी जाति हमें शर्मिंदा कर देती है.’’ यह फिल्म जातिवाद आधारित मानसिकता पर सवाल उठाते हुए समाज की गंदी व्यवस्थाओं की आलोचना करती है. यह फिल्म बिहारी हिंदी भाषा में बनीं है.

सामाजिक कुरीतियों को सामने की एक कोशिश

फिल्म ‘लछमिनिया’ के निर्देशक रितेश एस कुमार ने फिल्म के बारे में अपनी चिंताओं को साझा करते हुए कहा, “फिल्म ‘लछमिनिया’ जातिवाद की गहरी जड़ों को उजागर करती है, जो हमारे समाज में आज भी मौजूद हैं. यह फिल्म न केवल एक मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह हमारे समाज की उन कुरीतियों को सामने लाने का प्रयास है, जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभायेगी ‘लछमिनिया’

वहीं,फिल्म के मुख्य कलाकार सिंटू सिंह सागर ने कहा, “हमारी फिल्म यह दिखाती है कि कैसे जातिवाद का घुन समाज के हर स्तर पर काम करता है और कैसे इसका प्रभाव निचली जातियों के लोगों की जिंदगी पर पड़ता है. फिल्म के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उठ खड़ा होना होगा और एक समान समाज की दिशा में कदम बढ़ाना होगा.” रितेश एस कुमार ने उम्मीद जताई कि ‘लछमिनिया’ दर्शकों को जागरूक करने में सफल होगी और यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.

तनुश्री चटर्जी और सिंटू सिंह सागर की जोड़ी

फिल्म ‘लछमिनिया’ फिल्मेनिया फिल्म फैक्ट्री और नटरंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसके मुख्य कलाकार तनुश्री चटर्जी, सिंटू सिंह सागर हैं. इसके निर्माता अजिताभ तिवारी हैं और निर्देशन का कार्य रितेश एस कुमार ने किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सामंती लोग निचली जातियों की बहू-बेटियों पर बुरी नजर रखते हैं और मौके पर उनका नाजायज फायदा उठाते हैं. जब कोई विरोध करता है, तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है और जो आवाजें दबती नहीं हैं, उन्हें खत्म करने की साजिश रची जाती है.

लखीसराय जिले में हुई है फिल्म की शूटिंग

‘लछमिनिया’ की शूटिंग बिहार के लखीसराय जिले में की गयी है और यह फिल्म अब फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है. अभिनेता सिंटू सिंह सागर ने कहा कि यह फिल्म समाज की कुछ गंदी व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़ा करेगी, जो जातिवाद की मानसिकता को चुनौती देती है. इस फिल्म में मेरी भूमिका शानदार है. मैं यह फिल्म कर के खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं दर्शकों से भी अपील करूंगा कि जब फिल्म रिलीज हो तो वे इसे जरूर देखें.

Also Read:Bhojpuri Song : भोजपुरी म्यूजिक में दशहरा की आहट, धूम मचा रहा राकेश मिश्रा का गाना “चंदा कटाई भउजी”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें