29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maithili Song : प्रभु श्रीराम के साथ मिथिला के सुंदर रिश्ते को दिखाता है ‘पहुनवा राघव’

क्षेत्रीय लोक-संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेएमएफ भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर मैथिली लोकगीत ‘पहुनवा राघव’ म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया गया है. इस खूबसूरत मैथिली लोकगीत को प्रिया मलिक ने अपनी आवाज से सजाया है.

Maithili Song : मिथिलांचल से भगवान राम का पुराना नाता रहा है. यहां प्रभु राम को दामाद यानी पहुना की तरह मान-सम्मान दिया जाता है व पूजा जाता है. विवाह के अवसर पर पहुना राम को संबोधित करके गीत गाये जाते हैं. यही बात मिथिला की संस्कृति को समृद्ध बनाती है.
वैसे तो मैथिली ठाकुर सहित दर्जनों कलाकारों ने ऐसे लोकगीतों को अपनी सुरों से सजाया है, मगर एक नयी आवाज व नये अंदाज में मैथिली लोकगीत ‘पहुनवा राघव’ रिलीज हुआ है, जो म्यूजिक की दुनिया में ट्रेंड कर रहा है. रिलीज के बाद पहले दो दिनों में 1.10 लाख लोग इसे देख चुके हैं. लोग इस वीडियो और गायिका की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

इस खूबसूरत मैथिली लोकगीत को प्रिया मलिक ने आवाज दी है

क्षेत्रीय लोक-संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेएमएफ भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया गया है. इस खूबसूरत मैथिली लोकगीत को प्रिया मलिक ने आवाज दी है. यह म्यूजिक वीडियो अभिनेत्री श्वेता म्हारा व वेद शर्मा पर बेहद खूबसूरत अंदाज में फिल्माया गया है.

Whatsapp Image 2024 05 08 At 10.35.01
Maithili song : प्रभु श्रीराम के साथ मिथिला के सुंदर रिश्ते को दिखाता है ‘पहुनवा राघव’ 5

इस गीत में पहुना राम और मिथिला के रिश्ते को दर्शाया गया है, जिसमें विवाह के अवसर पर किये जानेवाले रीति-रिवाज आपको मिथिलांचल की सैर कराते हैं, वहीं गाने की मिठास मन को मोहने वाली है. अभिनेत्री श्वेता का नृत्य व प्रस्तुति ऐसी है, जो म्यूजिक वीडियो में चार चांद लगा रही है.

Whatsapp Image 2024 05 08 At 10.34.59
Maithili song : प्रभु श्रीराम के साथ मिथिला के सुंदर रिश्ते को दिखाता है ‘पहुनवा राघव’ 6

Also Read : Bhojpuri Song : सुगम सिंह की आवाज में रोमांटिक गाना ‘बावरिया’ बना रहा हर दिल को दीवाना

इस गाने को लेकर गायिका प्रिया मलिक कहती हैं कि मैथिली लोकगीत Pahunwa Raghav यहां की समृद्ध परंपरा को दिखाती है. यह गीत गाकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मैं शुक्रगुजार हूं कि जेएमएफ भोजपुरी और बद्रीनाथ झा की वजह से मुझे यह मौका मिला. इसे सभी लोगों को सुनना और देखना चाहिए. मैं इस गाने को लेकर शुरू से एक्साइटेड हूं.

Whatsapp Image 2024 05 08 At 10.34.53
Maithili song : प्रभु श्रीराम के साथ मिथिला के सुंदर रिश्ते को दिखाता है ‘पहुनवा राघव’ 7

अभिनेत्री श्वेता म्हारा ने कहा कि भोजपुरी के बाद मैथिली में काम करने का अवसर मिला. यह और भी मीठी भाषा है. इसे इतना बढ़िया बनाने में पूरी टीम ने मेहनत की है.

Whatsapp Image 2024 05 08 At 10.34.56
Maithili song : प्रभु श्रीराम के साथ मिथिला के सुंदर रिश्ते को दिखाता है ‘पहुनवा राघव’ 8

पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, इसके गीतकार भी प्रिया मलिक हैं. रिक्रिएशन पंकज नारायण ने किया है. संगीतकार लालकृष्ण लक्ष्मीकांत हैं. गीतकार सूरज क्रूनर हैं. निर्देशक एवं डीओपी वेंकट महेश हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश सिंह हैं. सहायक डीओपी लवकेश विश्कर्मा और रियाज अली हैं. डीआइ रोहित सिंह, मेकअप ज्योति दास, लाइन प्रोड्यूसर मुकेश यादव और कला अजय शर्मा का है.

Also Read : Bhojpuri Song : अक्षरा सिंह की हर ‘अदा कातिलाना’, नया वीडियो देखेंगे तो दिल हार बैठेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें