25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज तिवारी का नया राम गीत सोशल मीडिया पर मचा रहा है तहलका, फैंस बोले- इस वाणी को सुनकर भगवान…

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई सिंगर्स राम भजन लेकर आ रहे हैं, जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अब भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी का भी एक मधुर राम गीत " राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे" रिलीज हो चुका है. आप भी सुनिए.

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी अब बेहद ही नजदीक है. देशभर में इस खास दिन को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा के पहले कई गायक प्रभु श्री राम को समर्पित भक्ति गीत रिलीज कर रहे हैं. ऐसे में अब मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार और सह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का भी एक राम गीत रिलीज हो चुका है. जिसका नाम है ” राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे”. मनोज तिवारी जी के इस गीत को बेहद ही पसंद किया जा रहा है और इस गाने ने यूट्यूब पर तबाही मचा दी है.

सिर्फ 2 दिनों में मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज

मनोज तिवारी के रामगीत “राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे” ने रिलीज के सिर्फ दो दिनों बाद ही 10 लाख व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया था और साथ ही 50 हजार से ज्यादा लाइक्स हासिल कर लिए थे. मनोज तिवारी की तारीफ करते हुए उनके फैंस ने इस गाने पर कमेंट करते हुए लिखा कि “मनोज भैया की वाणी ऐसी है कि किसी का भी दिल मोह ले”. एक और यूजर ने लिखा “मनोज भैया हमेशा से भक्ति कार्यों में आगे रहते हैं और अब उनका ये राम गीत सुनकर मन मंत्रमुग्ध हो गया, धन्य हैं मनोज भैया.”

मनोज तिवारी संग इन सिंगर ने मिलाया है अपना सुर

मनोज तिवारी के राम गीत “राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे” में उनके साथ अन्य कलाकारों ने भी अपने बेहतरीन सुर दिए हैं. एक्टर के साथ शीतल पांडे और अमित ढुल ने सॉन्ग में अपनी आवाज से चार चांद लगाया है. ये गीत ऐसा है जिसे जो भी सुन रहा है, वो दोबारा सुनने पर मजबूर हो जाता है, क्योंकि इसके बोल बेहद ही खास हैं. मनोज तिवारी के इस राम गीत को ढुल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

अपने राम गीत को लेकर मनोज तिवारी ने कही थी ये बात

मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार सह सांसद मनोज तिवारी ने अपने राम गीत को लेकर कहा था कि वो अपने इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा “हम सभी राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे और हमें इस बात पर बेहद ही गर्व है. हम इस बात से गौरवान्वित हैं कि हम सनातन धर्म और रामचरितमानस की परंपरा से संबंध रखते हैं. यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्ध विरासत है”. उन्होंने आगे कहा कि “भगवान राम की महिमा जो है वो आलौकिक है और उनके आगमन पर पूरा देश बेहद ही हर्ष से भरा हुआ है.”

पहले भी कई भोजपुरी सिंगर्स प्रस्तुत कर चुके हैं शानदार राम गीत

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री के कई अन्य सिंगर भी भगवान श्रीराम को समर्पित राम गीत प्रस्तुत कर चुके हैं, जिसमें पावरस्टार पवन सिंह का गीत ”रोवेले रघुराई”, अक्षरा सिंह का “राम सबके हैं”, अनु दुबे का “देखकर रामजी को जनक नंदिनी” जैसे खूबसूरत राम गीत शामिल हैं. मशहूर भोजपुरी रवि किशन ने भी राम जी को समर्पित एक गीत “अयोध्या के श्री राम ” बनाया है, जो जल्द ही प्राण प्रतिष्ठा के पहले रिलीज किया जाएगा.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री मोदी खुद कर रहे हैं गायकों की सराहना

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन किसी न किसी सिंगर के राम गीत को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर रहे हैं और गायकों की सराहना कर रहे हैं. ऐसे में गायकों को भी उनसे ये सम्मान मिलने पर बेहद ही खुशी महसूस हो रही है. अयोध्या राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का दिन अब बेहद ही नजदीक हैं, अब देखना है कि इस राममय माहौल में और किन गायकों द्वारा नए राम गीत प्रस्तुत होते हैं.

Also Read: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्यों चर्चा में हैं अक्षरा सिंह, कह रही हैं सिर्फ एक ही बात, जानें क्या

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें