Bhojpuri Film Jugnu Trailer Out: भोजपुरी इंडस्ट्री में मसाला और चालू फिल्मों से दूर, मारधाड़-रोमांस से परहेज करके क्या कोई फिल्म बन सकती है? जवाब दिग्गज एक्टर अवधेश मिश्रा के पास है. अवधेश मिश्रा की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘जुगनू’ का ट्रेलर रविवार को सामने आ गया. इस फिल्म के ट्रेलर में वो सबकुछ है, जिसे देखकर आपको यकीन होगा कि कहीं ना कहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव लाने की कोशिश रंग ला रही है. कहीं ना कहीं दिग्गज एक्टर अवधेश मिश्रा अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करने में सफल भी हो रहे हैं.
Also Read: EXCLUSIVE: भोजपुरिया सुपरस्टार अवधेश मिश्रा बने डायरेक्टर, ‘जुगनू’ के फर्स्ट लुक में दिखा दम, इस वजह से बनाई फिल्म
भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ के ट्रेलर आउट के बाद दिग्गज एक्टर अवधेश मिश्रा ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत की. इस खास बातचीत में हमने जानने की कोशिश की, आखिर एक स्थापित एक्टर क्यों ‘जुगनू’ जैसी फिल्म बनाने के लिए प्रेरित हुआ? अवधेश मिश्रा कहते हैं कि यह फिल्म उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है. वो हमेशा से एक्टिंग के जरिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव लाना चाहते थे. हर रोल में उन्होंने इसकी कोशिश की. आज मौका मिला तो ‘जुगनू’ लेकर मूवी लवर्स के सामने हैं. ‘जुगनू’ के अलावा ‘बाबुल’ फिल्म का भी काम पूरा हो चुका है.
भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही इसके ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसका ट्रेलर मन को झकझोरने वाला है. फिल्म की कहानी एक बच्ची ‘जुगनू’ के अपहरण पर बेस्ड है. इसके बाद फिल्म में कई प्लॉट्स हैं, जिसे देखने और समझने के लिए आपको फिल्म की रिलीजिंग का वेट करना होगा. फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और डायरेक्शन का जिम्मा खुद अवधेश मिश्रा ने संभाला है. उनके मुताबिक ‘मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी ‘जुगनू’ है.’
Also Read: सड़क किनारे भेड़ों के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की मस्ती, एक्सप्रेशन देखकर दीवाने हुए फैंस, VIDEO
फिल्म से दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा के अलावा नामी प्रोड्यूसर रतनाकर कुमार भी जुड़े हैं. जबकि, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर खास भूमिका में हैं. फिल्म में म्यूजिक मधुकर आनंद और अमरेश राय का है. जबकि, लिरिक्स प्रांती, जगदीश मौर्या और कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. अवधेश मिश्रा का कहना है कि ‘अगर आपका भी भोजपुरी में शानदार फिल्म देखने का सपना है तो उनकी फिल्म ‘जुगनू’ उसे हकीकत में तब्दील कर देगी.‘