11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devi Geet: नवरात्रि के लिए लोगों से चंदा मांगते दिखे खेसारी लाल यादव, देखें ‘दुर्गा पूजा के चंदा 2’ गाना

नवरात्रि के गाने इन-दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे है. अब खेसारी लाल यादव का नया गाना दुर्गा पुजा के चंदा 2 रिलीज हुआ है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. विवेक सिंह ने इसका म्यूजिक दिया है. मनोज विश्वकर्मा ने इसे डायरेक्ट किया है.

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर के गाने रिलीज होते ही ट्रेंडिग पर चले जाते है. जहां नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों देवी गीत छाये हुए हैं. सभी स्टार्स एक से बढ़कर एक नये गाने रिलीज कर रहे हैं. अब ऐसे में खेसारी लाल यादव का नया गाना दुर्गा पुजा के चंदा 2 रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में एक्टर घर-घर जाकर दुर्गा पूजा के लिए चंदा मांगते देखा जा सकता है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं विवेक सिंह ने इसका म्यूजिक दिया है. मनोज विश्वकर्मा ने इसे डायरेक्ट किया है.

Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav is very active on social media. As soon as the songs of the actor are released, they go on trending. Where the festival of Navratri has started. In such a situation, in the Bhojpuri industry these days, goddess songs are dominated. All the stars are releasing new songs one after the other. Now in such a situation, Khesari Lal Yadav’s new song Durga Puja Ke Chanda 2 has been released. The song is getting tremendous views. In the video, the actor can be seen going door to door asking for donations for Durga Puja. Khesari Lal Yadav and Priyanka Singh have given their beautiful voice to this song. While Vivek Singh has given its music. Manoj Vishwakarma has directed it.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें