नई भोजपुरी फिल्म याद दिलाएगी एक बूंद पानी का हिसाब, सोनभद्र में शुरू हुई ‘एक लोटा पानी’ की शूटिंग

हर दिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बन रही हैं, जिनमें हर बड़े मुद्दे को उठाया जा रहा है और इन पर चर्चा हो रही है. अब नई फिल्म 'एक लोटा पानी' की शूटिंग भी शुरू हो गई है और यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हो रही है. आइए, फिल्म के सेट से कुछ फोटोज देखें.

By Pallavi Pandey | July 4, 2024 8:17 AM
an image

वर्तमान समय में दुनिया की आधी से अधिक आबादी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रही है. ऐसे में आप ‘एक लोटा पानी’ की अहमियत को बखूबी समझ सकते हैं. दुनिया के कई शहरों में पानी का स्तर या तो इंसानी पहुंच से दूर हो गया है या फिर इस स्तर पर आ गया है जहां आप उसे खुले तालाब या झील में नहीं, बल्कि बंद डिब्बे में देख सकते हैं.

इस संवेदनशील मुद्दे को समझाती हुई भोजपुरी फिल्म ‘एक लोटा पानी’ की चर्चा करेंगे. आजकल बनने वाली अधिकांश भोजपुरी फिल्मों के टाइटल से आपको यह पता नहीं चलता कि वह भोजपुरी फिल्म है या किसी अन्य भाषा की. लेकिन निर्देशक चंदन सिंह और अभिनेता आदित्य ओझा की आने वाली फिल्म ‘एक लोटा पानी’ अपने टाइटल से ही यह अहसास करा देती है कि यह एक विशुद्ध भोजपुरी फिल्म है.भोजपुरी क्षेत्र में जब कोई मेहमान दरवाजे पर आता है तो उसे कम से कम एक लोटा पानी जरूर पिलाया जाता है. यही इस फिल्म की अहमियत को और बढ़ा देता है.

नए मुद्दे के साथ बन रही है ये फिल्म

आजकल जहां भोजपुरी फिल्में अधिकतर सास-बहू की किच-किच पर केंद्रित होती हैं, वहीं निर्देशक चंदन सिंह ने इस लीक से हटकर एक बेहद ही सामाजिक सरोकार के मुद्दे को फिल्म ‘एक लोटा पानी’ में उठाया है. इस फिल्म में समाज के कई मिथकों को तोड़ने की कोशिश की गई है.अभिनेता आदित्य ओझा इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, जो समाज की गलत अवधारणाओं को अपनी सूझबूझ और विवेकपूर्ण रवैये से तोड़ते हैं. निर्देशक चंदन सिंह की यह फिल्म आज के दौर की भोजपुरी फिल्मों से एक अलग ही स्तर की कहानी कहती है. इस फिल्म के माध्यम से समाज में भेदभाव भूलकर लोग एक-दूसरे के साथ हाथ बंटाते हुए नजर आएंगे.

नई भोजपुरी फिल्म याद दिलाएगी एक बूंद पानी का हिसाब, सोनभद्र में शुरू हुई 'एक लोटा पानी' की शूटिंग 2

सोनभद्र में शूटिंग हो रही है

फिल्म ‘एक लोटा पानी’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुरू हो चुकी है. पूरी टीम तन्मयता से इस फिल्म की शूटिंग में लगी हुई है और एक खूबसूरत कथा के साथ बेहतरीन फिल्म बनाने का दृढ़संकल्प लेकर मैदान में उतरी है.आगामी 20 से 25 दिनों तक ‘एक लोटा पानी’ की शूटिंग सोनभद्र के ऐतिहासिक महत्व वाले दर्शनीय स्थानों, गांवों, जंगलों और सामाजिक स्थलों पर की जाएगी. फिल्म के सामाजिक जुड़ाव को देखते हुए सोनभद्र के स्थानीय लोग भी फिल्म की शूटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

‘एक लोटा पानी’ की कास्ट और क्रू

कृष कुमार एंटरटेनमेंट और देव करण प्रोडक्शन प्रस्तुत करते हैं फिल्म ‘एक लोटा पानी’, जिसके निर्माता मुकेश कुमार और चंदन सिंह हैं. इस फिल्म में आदित्य ओझा के साथ नवोदित अभिनेत्री मुस्कान सैनी नजर आएंगी, जो इसी फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रही हैं. इनके साथ वरिष्ठ कलाकार विनोद मिश्रा, कृष कुमार, नेहा जाजू, बिना पाण्डेय, प्रकाश जैश, राम सुजान सिंह, सुबोध सेठ, नेहा सिंह, विभा सिंह, दिव्या शर्मा, साहब लालधारी और कृष्ण कुमार सोनी सहित अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.फिल्म के सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी साहिल जे अंसारी निभा रहे हैं, मेकअप मैन गौरव हैं, कॉस्ट्यूम विद्या विष्णु का है, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी कर रहे हैं, और मारधाड़ की कोरियोग्राफी दिलीप यादव के जिम्मे है.

Also Read- Bhojpuri Film : पवन सिंह के धाकड़ अंदाज व एक्शन से भरपूर ‘सूर्यवंशम’ का ट्रेलर हुआ जारी

Also Read- सेंसर बोर्ड से पास हुई भोजपुरी फिल्म ‘जया’, जल्द देगी सिनेमाघरों में दस्तक, जानें डिटेल्स

Exit mobile version