20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये नई भोजपुरी फिल्म की दमदार है पहली झलक, नारी शक्ति की बेजोड़ है कहानी, जानें रिलीज डेट

नई भोजपुरी फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है, जो फिल्म की कहानी के बारे में काफी कुछ बता रहा है. इसमें एक बुलेट और उसके आसपास खड़ी चार महिलाएं हैं। यह फिल्म नारी शक्ति की बेजोड़ कहानी को दर्शाएगी. फिल्म की शूटिंग नेपाल में हुई है और जल्द ही यह सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई फिल्म का आगाज हो रहा है, जिसका अभी तक नाम फाइनलाइज़ नहीं हुआ है, लेकिन अस्थायी रूप से इसे ‘प्रोडक्शन नंबर 6’ के रूप में जाना जाता है. यह फिल्म मनोज नारायण द्वारा लिखी गई है और उनके निर्देशन में हो रही है। कहानी इस बारे में है जो नारी शक्ति पर आधारित है. इसे तकनीकी दृष्टिकोण से फिल्म फैक्ट्री क्रिएशन के बैनर तले निर्माता पराग पाटिल और आरआर प्रिंस बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग नेपाल की खूबसूरत लोकेशन पर हो रही है और इसका निर्माण ग्रैंड स्केल पर हो रहा है. यह बाताया जा रहा है कि यह भोजपुरी फिल्म अब तक की सबसे बेजोड़ फिल्म होने की उम्मीद है.

निर्माता पराग पाटिल ने इस फिल्म के बारे में बताया, “इस फिल्म के माध्यम से हम नारी शक्ति को एक प्रेरणादायक और अनूठे दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने का इरादा रखते हैं और हम इसे भव्यता से बना रहे हैं.”

थिएटर में जल्दी होगी रिलीज

उन्होंने बताया कि टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री अपनी फिल्मों में गुणवत्ता और मनोरंजन का विशेष ध्यान रखती है, ताकि जब फिल्म पर्दे पर आए, तो दर्शक फिल्म देखने के बाद खुद को रोमांचित महसूस करें. एक नई फिल्म भी इसी उद्देश्य के साथ बन रही है, जो जल्द ही पूरी होकर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

फिल्म का गीत-संगीत है दमदार

फिल्म के दूसरे निर्माता आरआर प्रिंस ने कहा, ‘प्रोडक्शन नंबर 6 को लेकर हम सभी उत्साहित हैं. उम्मीद है हम बेहतर फिल्म दर्शकों के सामने ले कर आएंगे. इसके लिए प्री प्रोडक्शन के बाद अब शूटिंग के दौरान फिल्म की पूरी क्रू खूब मेहनत कर रही है। इस फिल्म के गीत-संगीत भी मजेदार होने वाले हैं.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में मुख्य भूमिका में रीना रानी, अवधेश मिश्रा, प्रीति सिंह, संजुक्ता रॉय, विमल पांडे, विनोद मिश्रा, चंदन बालेश्वर सिंह, निशा तिवारी, और संजीव मिश्रा नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज़ का इंतजार अभी थोड़ा समय बाकी है.

Also Read- कभी 5-10 रुपए भी नहीं मिलते थे, आज है करोड़ के मालिक, यहां जाने खेसारी लाल यादव का नेटवर्थ

Also Read- संचिता बनर्जी-किरण यादव की ‘सास-बहू’ वाली नोक-झोंक दर्शकों को आई पसंद, यूट्यूब पर आए लाखो व्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें