20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : अक्षरा सिंह की हर ‘अदा कातिलाना’, नया वीडियो देखेंगे तो दिल हार बैठेंगे

भोजपुरी की हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह का हर अंदाज फैंस को कातिलाना लगता है. जब म्यूजिक वीडियो ही ‘अदा कातिलाना’ हो तो समझिए कि तहलका मचने ही वाला है...

Bhojpuri Song : भोजपुरी की सबसे हॉट व ग्लैमरस मानी जानेवाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जब भी कुछ नया करती हैं, तो वह सारी सुर्खियां बटोर लेती हैं, फिर चाहे वह फिल्म हो या लाइव कंसर्ट. उनकी हर एक अदा इतनी कातिलाना होती है कि लोग दिल हार बैठते हैं. अब अक्षरा का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है- ‘अदा कातिलाना’. अक्षरा का यह नया एलबम टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. खास है कि इस गाने को निर्देशक मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है, जो सलमान खान जैसे सुपर स्टार को अपने इशारों पर नचा चुके हैं.

Whatsapp Image 2024 05 06 At 11.58.37
Bhojpuri song : अक्षरा सिंह की हर ‘अदा कातिलाना’, नया वीडियो देखेंगे तो दिल हार बैठेंगे 3

रिलीज के कुछ ही घंटों में यह गाना तेजी से वायरल होने लगा और करीब 50 हजार लोग इसे देख चुके थे. म्यूजिक वीडियो में गुलाबी लहंगा पहनी अक्षरा गजब की कहर ढा रही हैं. इसमें अक्षरा बता रही हैं कि उनकी अदायें क्यों इतनी कातिलाना है. इस पर अक्षरा के तमाम फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई उन्हें सुपर से ऊपर बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि ऐसा कोई जिला नहीं जो हमारे अक्षर सिंह से हिला नहीं…

Also Read : Haryanvi Song : हरियाणवी पॉप ट्रैक ‘डिफेंडर’ में अक्षरा सिंह का हॉट अंदाज मचा रहा है धमाल

बता दें कि पिछले महीने ही AKSHARA SINGH हरियाणवी गाना ‘डिफेंडर’ में नजर आयी थीं, जिसमें उनके साथ पंजाबी रॉक स्टार मनकीरत औलख भी थे. अक्सर पावर स्टार पवन सिंह के साथ निजी संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अक्षरा सिंह जो भी करती हैं, उस पर उनके लाखों चाहने वालों की नजरें लगी रहती हैं. लगता है कि अक्षरा सिंह ने बीती तमाम बातों से खुद को समेट लिया है और अब पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. इधर पवन सिंह भी लोकसभा चुनाव को लेकर व्यस्त चल रहे हैं.

अक्षरा सिंह ने अपने तमाम फैंस से की है ये खास अपील

Whatsapp Image 2024 05 06 At 11.58.36
Bhojpuri song : अक्षरा सिंह की हर ‘अदा कातिलाना’, नया वीडियो देखेंगे तो दिल हार बैठेंगे 4

अपने नये म्यूजिक वीडियो ‘अदा कातिलाना’ को लेकर अक्षरा कहती हैं, यह गाना इतना खूबसूरत बना है कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो जायेगा. इसमें बिल्कुल भी कोई वल्गैरिटी नहीं है. मैंने इसे खूब एन्जॉय किया है. इसे निर्देशक मुद्दसर खान ने बिग स्केल का बनाया है और उनके साथ काम करना हर बार मेरे लिए खास अनुभव बन जाता है. अक्षरा ने अपने तमाम फैंस से अपील की है कि एक बार आप इस गाने को जरूर सुनें और अपना प्यार दें.

टी-सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि यह गाना भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मचाने वाला है. वहीं पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, इस गाने के गीतकार आजाद सिंह और संगीतकार विशाल सिंह हैं. पूरी टीम ने इस गाने को तैयार करने में जबरदस्त मेहनत की है. अक्षरा सिंह ने इसे अपनी सुरीली आवाज से सजा कर चार चांद लगा दिया है.

Also Read : भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह की अदाओं ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें